छत्तीसगढ़ के श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर NIA ने मारा छापा, नक्सली कनेक्शन के संदेह पर दी दबिश...
छत्तीसगढ़ के श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर एनआईए (NIA) की टीम जांच के लिए पहुंची हुई है। जांच का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। चर्चा है कि श्रमिक नेता का नक्सलियों से कनेक्शन होने के संदेह में एनआईए की टीम उसके घर पर पहुंची है।
Ad..
भिलाई। छत्तीसगढ़ के श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर एनआईए (NIA) की टीम जांच के लिए पहुंची हुई है। हालांकि जांच का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। चर्चा है कि श्रमिक नेता का नक्सलियों से कनेक्शन होने के संदेह में एनआईए की टीम उसके घर पर पहुंची है।
सुरक्षा के लिहाज से एनआईए अपने साथ भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंची है। एनआईए की टीम सुबह से ही श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर जांच कर रही है।
Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur....



إرسال تعليق