Delhi Basement Flood: दिल्ली बेसमेंट हादसे में तान्या सोनी, श्रेया यादव, नेविन डालविन ने गंवाई जान, यूपी निवासी थी एक छात्रा...

Delhi Basement Flood: दिल्ली बेसमेंट हादसे में तान्या सोनी, श्रेया यादव, नेविन डालविन ने गंवाई जान, यूपी निवासी थी एक छात्रा...


घटनाक्रम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर का है। यहां नाला जाम होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर भर गया और फिर अचानक बेसमेंट में घुस गया। जिस समय तेजी से पानी घुसा, उस समय बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में 35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

         Ad..


नई दिल्ली (Delhi Basement Flood)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई। तीनों की पहचान कर ली गई है। एक छात्रा यूपी के आंबेडकर नगर की रहने वाली है।

इस बीच, बेसमेंट की लाइब्रेरी में फंसे छात्रों में शामिल नकुल ने आपबीती सुनाई है। पानी से लबालब हो चुके बेसमेंट से जिंदा निकलने वाला नकुल आखिरी छात्र था।

नकुल ने बताया कि सभी छात्र लाइब्रेरी में थे। बारिश का पानी बहुत तेजी से बेसमेंट में घुसा। छात्र ऊपर आने के लिए सीढ़ियों की ओर भागे, लेकिन पानी का बहाव इतने तेज था कि सीढ़ियों पर चढ़ना मुश्किल हो रहा था।

बकौल नकुल, ‘अधिकांश छात्र-छात्राएं जैसे-तैसे निकल गए। जो फंस गए, उनको बचाने की कोशिश तेज हुई। बेसमेंट में छत की ऊंचाई 12 फीस है। पांच मिनट के अंदर छत तक पानी भर गया।’

‘हमें बचाने के लिए रस्सी फेंकी गई, लेकिन पानी गंदा होने के कारण हमें रस्सी नहीं दिखाई दी। मैं जैसे-तैसे बचकर बाहर निकला।’

बेसमेंट हादसे के तीनों मृतकों की पहचान..

  • तान्या सोनी, तेलंगाना
  • श्रेया यादव, युपी
  • नेविन डालविन, केरल

पानी के प्रेशर से टूट गया बेसमेंट का गेट..

शाम को तेज बारिश होने से कोचिंग सेंटर के सामने मेन रोड पर कई फीट पानी भर गया था। यही पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आने लगा। पानी के प्रेशर से बेसमेंट का गेट टूट गया, जिससे पानी एकदम से बेसमेंट में जाना शुरू हो गया। पास के एक सीवर से भी पानी ओवरफ्लो होकर बेसमेंट में जाने लगा, इससे पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया। - एम. हर्षवर्धन (डीसीपी).

हालात बिगड़े, तो कोचिंग सेंटर ने प्रशासन को सूचना दी..


  • कोचिंग सेंटर से कर्मचारी पहले खुद ही हालात काबू करने की कोशिश करते रहे।
  • बाद में पुलिस- फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया।
  • बेसमेंट में अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
  • एनडीआरएफ के गोताखोरों ने बेसमेंट में घुसकर छात्र-छात्राओं की तलाश शुरू की।
  • करीब डेढ़ घंटे बाद दो छात्राओं के शव मिले। बाद में एक छात्र का शव और मिला।








Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...





Post a Comment

أحدث أقدم