चलते ट्रक से नदी में कूदते मवेशी तस्करों का सामने आया वीडियो, एक-एक कर तीनों ने लगा दी थी छलांग...
घटना के बाद आरोप लगा था कि भाजपा, बजरंग दल और गो-सेवकों से जुड़े लोगों ने तीन युवकों को पीट-पीटकर मार डाला। पिछले माह घटना को लेकर राजनीतिक घमासान छाया रहा, कांग्रेस-मुस्लिम संगठन तीन युवकों की हत्या की बात कहते हुए प्रदर्शन करते रहे, अब उसमें रविवार को वीडियो ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
Ad..
रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले उत्तर प्रदेश के तीन मवेशी तस्करों की मौत के मामले का एक वीडियो सामने आया है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक से कुछ लोग नदी में कूद रहे हैं। नईदुनिया ने वीडियो बनाने वाले की पड़ताल की। इसमें पता चला कि ओडिशा के ट्रक ड्राइवर ने यह वीडियो बनाया है। इसके बाद उससे फोन पर बात की। ड्राइवर ने आंखों देखी घटना के बारे में बताया।
जैसा ट्रक ड्राइवर अजय कुमार ने नईदुनिया को बताया- ‘सात जून की रात मैं रायपुर की ओर से महासमुंद तरफ जा रहा था। इस दौरान देखा कि आरंग महानदी के ब्रिज के ऊपर एक ट्रक रांग साइड में तेजी से रायपुर की तरफ आ रहा है। ट्रक को लेकर आशंका हुई। एक हाथ से ट्रक की स्टेयरिंग पकड़ी और दूसरे हाथ से मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसके बाद एक-एक कर लोग चलते ट्रक से नदी की तरफ कूदने लगे।
मैं जोर से चिलाया भी कि मत कूदो, मर जाओगे। इसके बाद आगे निकल गया। मुझे नहीं पता था कि ट्रक में मवेशी हैं। कुछ दिन बात समाचार पत्र और अन्य माध्यमों से पता चला कि आरंग महानदी में कुछ गो-सेवकों द्वारा ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मेरे पास वीडियो घटना वाले दिन का था। ट्रक ड्राइवरों का वाट्स्एप ग्रुप बना हुआ है, जिसमें वीडियो को डाल दिया।’
पुलिस दर्ज करेगी ड्राइवर का बयान...
आरंग थाना पुलिस अब ओडिशा से ड्राइवर को बुलाकर पूछताछ कर बयान लिया जाएगा। उसके बाद बयान के आधार पर केस की दिशा तय होगी। इतना ही नहीं, वीडियो की सत्यता की भी जांच की जाएगी। वहीं ओरिजनल वीडियो को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
यह है पूरा मामला..
सात जून को मवेशी तस्कर उत्तर प्रदेश, सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरैशी, चांद मियां और गुड्डू खां की पुल से गिरकर मौत की घटना सामने आई थी। सद्दाम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई थी। घटना के बाद गो-सेवकों पर मवेशी कारोबारियों की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद पुल से फेंकने के आरोप लग रहे थे।
मामले की जांच के लिए एसआइटी टीम गठित की गई थी। टीम ने मामले की जांच करते हुए पांच आरोपितों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। चार्जशीट में पुलिस ने जो बातें लिखी हैं, वे इस वीडियो से मिलती हुई हैं।
रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा, आरंग महानदी में हुई घटना का वीडिया इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वीडियो बनाने वाले की पहचान कर ली गई है। ट्रक ड्राइवर ने वीडियो बनाया है। पूछताछ के लिए उसे बुलाया गया है।



إرسال تعليق