छत्तीसगढ़ जलाशयों को बारिश से मिली संजीवनी, बांधों में 55 प्रतिशत से अधिक पानी...

छत्तीसगढ़ जलाशयों को बारिश से मिली संजीवनी, बांधों में 55 प्रतिशत से अधिक पानी...


एक हफ्ते से लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर चमक आ गई है। प्रदेश में लगातार बारिश के बाद कम वर्षा वाले जिलों की संख्या में भी कमी आई है। यह संख्या 22 जिलों से घटकर अब 10 जिलों तक सिमट कर रह गई है। जलाशयों में पानी भरने से किसानों को बारिश के बाद खेतों की सिंचाई में कोई परेशानी नहीं होगी।

                Ad..


रायपुर। लगातार बारिश के बाद प्रदेश के किसानों को संजीवनी मिली है। बड़े-छोटे जलाशयों में 50 प्रतिशत से अधिक पानी भर चुका है। प्रदेश में 12 बड़े जलाशय हैं। इनमें जलभराव की स्थिति पर गौर करें तो बिलासपुर के खारंग जलाशय में 28 जुलाई की स्थिति में 100 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।

प्रदेश में लगातार बारिश के बाद कम वर्षा वाले जिलों की संख्या में भी कमी आई है। 22 जिलों से यह संख्या घटकर अब 10 जिलों तक सिमट कर रह गई है। गंगरेल में 62 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। सिकासर में 89 प्रतिशत, मुरुमसिल्ली में 64 व मनियारी में 76 प्रतिशत तक जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।

प्रदेश के 33 जिलों में कुल बारिश की स्थिति पर गौर करें, तो पिछले वर्ष की तुलना में अब तक आठ प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। एक हफ्ते पहले प्रदेश के जलाशयों में 34 प्रतिशत ही जलभराव था, जो कि अब 55.26 प्रतिशत हो चुका है।

सरगुजा में 59 प्रतिशत कम बारिश..


एक जून से 28 जुलाई तक की स्थिति पर गौर करें, तो सरगुजा में अब तक 59 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के मौजूद हालात में सरगुजा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इसके अलावा लगातार बारिश के बाद भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 41 प्रतिशत, सूरजपुर में 41 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़-भरतपुर में 33 प्रतिशत और जशपुर में 49 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

प्रदेश के प्रमुख बड़े जलाशयों में जलभराव की स्थिति..


जलाशय का नामजलभराव की स्थिति (28 जुलाई)(वर्ष 2023 में 28 जुलाई की स्थिति में)
मिनीमाता बांगो, कोरबा48 प्रतिशत70 प्रतिशत
रविशंकर (गंगरेल), धमतरी62 प्रतिशत73 प्रतिशत
तांदुला, बालोद61 प्रतिशत84 प्रतिशत
दुधावा, कांकेर52 प्रतिशत82 प्रतिशत
सिकासर,89 प्रतिशत74 प्रतिशत
खारंग, बिलासपुर100 प्रतिशत80 प्रतिशत
सोंढ़ूर, धमतरी64 प्रतिशत65 प्रतिशत
केलो, रायगढ़33 प्रतिशत36 प्रतिशत
अरपाभैसाझार, बिलासपुर32 प्रतिशत30 प्रतिशत

इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश..


जिलावास्तविक बारिशसामान्य बारिशअधिक बारिश (प्रतिशत में)
बालोद71047450
बलौदाबाजार61444338
दंतेवाड़ा75958330
धमतरी61449424










Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...



Post a Comment

أحدث أقدم