Delhi Fire News: कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर...
नई दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित गोपालदास बिल्डिंग में आज गुरुवार को आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
Ad..
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने की कॉल दोपहर 12.56 बजे मिली थी। गर्ग ने कहा, "अब तक कुल 15 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। आग 11वीं मंजिल पर लगी थी।"
Ad..
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह है कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
https://www.youtube.com/@odishachroniclenews?sub_confirmation=1
Courtesy: jagran
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق