Dantewada Naxals Attack: डब्बा कुन्ना में चल रही पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दंतेवाड़ा के डीआरजी लड़ाकों से हो रही है मुठभेड़...

Dantewada Naxals Attack: डब्बा कुन्ना में चल रही पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दंतेवाड़ा के डीआरजी लड़ाकों से हो रही है मुठभेड़...


दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा डीआरजी और नक्सलियों के बीच जम कर हो रही है मुठभेड़।दरभा डिवीजन क्षेत्र के नक्सलियों के साथ दंतेवाड़ा के लड़ाके डीआरजी के जवानों के साथ चल रही है गोलीबारी, कुन्ना-डब्बा क्षेत्र दंतेवाड़ा और सुकमा जिले का सरहदी क्षेत्र है,पूर्व से ही ये क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है,जगदीश जैसे हार्डकोर नक्सलियों का गढ़ है कुन्ना,डब्बा।

Ad..


दंतेवाड़ा से आज दोपहर नक्सलियों की सूचना पर दंतेवाड़ा से बड़ी संख्या में डीआरजी जवानों को रवाना किया गया है, जंहा शाम होते होते नक्सलियों और जवानों के बीच आमना सामना हुआ है, अभी तक नक्सलियों को कितना नुकशान हुआ है इसकी जानकारी जंगलों से बाहर निकल कर नही आई है,दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के निगरानी में पूरा ऑपरेशन नक्सल गढ़ में चलाया जा रहा है।

Ad..


अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया सफलता तो मिली है पर अभी क्लियर नही है .

Like and subscribe our channel through this link below 👇

https://www.youtube.com/@odishachroniclenews?sub_confirmation=1







Courtesy : naidunia

Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم