Rajasthan news: खाटू श्याम जा रहे यात्रियों की बस सीकर में ट्रक से भिड़ी, तीन की मौत और 28 घायल...

Rajasthan news: खाटू श्याम जा रहे यात्रियों की बस सीकर में ट्रक से भिड़ी, तीन की मौत और 28 घायल...


Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर-बीकानेर हाईवे पर मंगलवार रात एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वैष्णो देवी से लौट रहे 50 तीर्थयात्री सवार थे। बस खाटू श्याम जा रही थी। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है।

     Ad..


नई दिल्ली। राजस्थान में 50 यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हैं। बस में सभी तीर्थयात्री सवार थे, जो वैष्णो देवी से यात्रा करके लौटे थे और खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे।

Ad..


यह हादसा राजस्थान में जयपुर-बीकानेर हाईवे के पास मंगलवार की रात लगभग 11 बजे हुआ। फतेहपुर के पास बस अचानक ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दी जानकारी..

फतेहपुर SHO महेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक स्लीपर बस थी, जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हैं। वहीं, 7 लोगों की हालत गंभीर है।


कैसे हुआ हादसा?

बस में सवार सभी लोग गुजरात के वलसाड से ताल्लुक रखते हैं। वैष्णो देवी से यात्रा करके लौटे सभी लोगों ने खाटू श्याम जाने का फैसला किया। बस बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रही थी, तभी झुनझुनु से आ रही एक ट्रक बीकानेर के पास ही बस से टकरा गई।

हादसे की वजह साफ नहीं..

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हादसे की जांच की जा रही है।






Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post