India-Bangladesh Border : अंधेरे में बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचे 7 लोग, BSF के जवानों ने जैसे ही रुकने का दिया आदेश, मच गया हड़कंप...

India-Bangladesh Border : अंधेरे में बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचे 7 लोग, BSF के जवानों ने जैसे ही रुकने का दिया आदेश, मच गया हड़कंप...

New delhi: भारत पड़ोसी देशों से अवैध घुसपैठ और तस्करी से परेशान है. नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार सीमा से लगे हिस्से से अवैध ड्रग्स और मानव तस्करी ने बॉर्डर पर भारतीय जवान काफी परेशान रहते हैं. 
      Ad..
हालांकि, जवानों की मुस्तैदी से इसे नाकाम कर दिया जाता रहा है, फिर भी तस्कर बाज नहीं आते हैं. अभी शनिवार को भी बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया गया. इसी क्रम में बीएसएफ के जवानों ने सेल्फ डिफेंस में एक तस्कर को मार गिराया और अवैध ड्रग्स के समान को पुलिस के हवाले कर दिया.
Ad..
कहते हैं ना कि हम अपने पड़ोसी बदल नहीं सकते हैं तो एडजस्ट करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही भारत के साथ. भारत जिन भी पड़ोसियों से घिरा है, उन सबसे परेशान है. ये देश भारत में मानव के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी करने की फिराक में रहते हैं. 

अभी हाल की राजनीतिक परिदृश्य देखा जाए तो भारत में बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ का मुद्दा गरमाया हुआ है. चुनावी माहौल में ये मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया जाता रहा है. फिर भी तस्कर और अवैध घुसपैठिए नापाक हरकत नहीं रोकते हैं. कुछ ऐसा ही शनिवार को बांग्लादेश से लगे सीमा पर हुआ. 

भारत की तरफ से अवैध सामानों की तस्करी की खबर सामने आई. जवानों के बार-बार चेतावनी के बावजूद तस्कर रुके. उल्टे जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने सेल्फ डिफेंस में गोली चला दी. जिसमें एक तस्कर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

दरअसलल, शनिवार को तड़के बंगाल के नादिया जिला से लगे मटियारी बॉर्डर पर हलचल हुई. 6-7 लोग बॉर्डर आउटपोस्ट के पास तस्करी की फिराक में थे. वे पॉलिथिन में लपेटे सामान बॉर्डर के पार फेंक रहे थे. BSF के जवानों के बार-बार चेतावनी के बावजूद वे नहीं रुके. 

उन्होंने दो जवानों पर हमला बोल दिया. इसके बाद जवानों ने सेल्फ डिफेंस में बांग्लादेशी स्मगलर को गोली मार दी. BSF अधिकारियों ने बताया कि शनिवार, 29 नवंबर को सुबह करीब 3 बजकर 55 मिनट पर बॉर्डर फेंस के पास भारत की तरफ 6-7 स्मगलरों को देखा. ये दूसरी तरफ अपने बांग्लादेशी साथियों को प्लास्टिक में लिपटा हुआ सामान फेंक रहे थे. जवानों ने कई बार चेतावनी दी, कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. लेकिन, स्मगलर अपने काम में लगे रहे.

हथियार से लैश थे बांग्लादेशी तस्कर..


BSF ने बताया कि जब जवान आगे बढ़े, तो उन्होंने देखा कि बांग्लादेशी ग्रुप के पास धारदार हथियार थे. हमले के डर से, एक BSF जवान ने अपनी खाली मैगज़ीन बदलकर जिंदा गोलियां रख दीं. इससे स्मगलरों ने गुस्से में आकर जवानों पर हमला कर दिया. 

उनमें से एक तस्कर ने जवान पर ‘डाह’ (खेती का एक तेज धार वाले औजार) से हमला बोल दिया, हालांकि, ये जवान की राइफल के अगले हिस्से में लगा. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. इस बीच एक जवान से अनजाने में ट्रिगर दब गया. और एक जिंदा गोली बांग्लादेशी तस्कर को लग गई. BSF ने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति पर गोली नहीं चलाई गई थी. ये अनजाने में हुई फायर थी.

साथी को लगते ही भागने लगे तस्कर..


गोली की आवाज़ सुनकर और अपने साथी को गिरते देखकर, तस्करों ने पहले अपने घायल साथी को लगभग 60 मीटर तक घसीट कर ले जाने की कोशिश की, लेकिन फिर उसे छोड़कर भाग गए. घायल तस्कर को कृष्णगंज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन में मौके से एक कटर, चार तेज हथियार, 96 बोतलें फेंसेडिल कफ सिरप और दो बोतलें विदेशी शराब बरामद हुई. लाश और ज़ब्त किया गया प्रतिबंधित सामान कृष्णगंज पुलिस को सौंप दिया गया.

मुस्तैदी से तैनात जवान..

BSF साउथ बंगाल फ्रंटियर के एक प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेशी तस्करों के बढ़ते हमलों के बीच सैनिक सतर्कता और हिम्मत के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. BSF ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के सामने बार-बार क्रॉस-बॉर्डर हमलों का मुद्दा उठाया है, लेकिन अधिकारियों ने दावा किया है कि दूसरी तरफ से ठीक से कार्रवाई न होने से स्मगलिंग नेटवर्क को बढ़ावा मिला है.






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post