संबलपुर मंडल में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन...
संबलपुर : 55 वीं मंडल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की बैठक 12 दिसंबर 2025 को DRM कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुबाष सी चौधरी ने की।
Ad..
श्री चौधरी ने अपने उद्घाटन भाषण में सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि DRUCC सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को मंडल द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। श्री चौधरी ने सम्बलपुर मंडल में पूरी हो चुकी परियोजनाओं और चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
Ad..
बैठक में डीआरयूसीसी के सदस्य श्री अक्षयकांत नवगिरे, श्री किशोर कुमार अग्रवाल, श्री राजन प्रसाद, श्री कैलाश कुमार अग्रवाल, श्री सुदर्शन साहू, श्री लूणकरण जैन, श्री अच्युतानंद सुनानी, श्री बिष्णु प्रसाद केडिया, श्री राजेश कुमार अग्रवाल और श्री देबेंद्र कुमार बिसी ने भाग लिया और संबलपुर मंडल की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
बैठक में संबलपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री मनजीत सिंह सनसनवाल और शाखा अधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। श्रीमती गरिमा तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, संबलपुर एवं डीआरयूसीसी संयोजक ने बैठक का समन्वय किया।
Edited by k.s thakur...




Post a Comment