CG news : कोरबा में बाइक गोदाम में भीषण आग, 25 बाइक जलकर राख; लाखों का नुकसान...

CG news : कोरबा में बाइक गोदाम में भीषण आग, 25 बाइक जलकर राख; लाखों का नुकसान...


कोरबा जिले के पोंडी-उपरोड़ा बस स्टैंड के पास स्थित ईश्वर ऑटो पार्ट्स के बाइक गोदाम में बीती रात भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में गोदाम में रखी 25 बाइक और अन्य सामग्री राख में बदल गई। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Ad..


कोरबा: कोरबा जिले में बीती रात एक बाइक गोदाम में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हो गया। जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया, तब तक गोदाम में रखी 25 बाइक और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। 

   Ad..


अनुमान है कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के पोंडी-उपरोड़ा बस स्टैंड के पास स्थित ईश्वर ऑटो पार्ट्स के गोदाम में देर रात हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रात में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पास ही मौजूद कचरे में आग लगाई थी। धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और फैलते हुए गोदाम तक पहुंच गई। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

कटघोरा नगर पालिका और एरिकेशन विभाग की दमकल टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया, लेकिन तब तक वहां रखी सभी बाइक और सामान पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। इससे दुकान संचालक को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।

आग लगने के बाद आसपास के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि आग पर नियंत्रण पा लेने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। यदि किसी शरारती तत्व की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।





Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post