Punjab : लुधियाना के इस इलाके में एक के बाद एक हुए कई जोरदार धमाके, दहला इलाका...

Punjab : लुधियाना के इस इलाके में एक के बाद एक हुए कई जोरदार धमाके, दहला इलाका...


लुधियाना : महानगर के बहादुर के रोड स्थित होलसेल सब्जी मंडी में प्लास्टिक के क्रेट्स को भयानक आग लगने के कारण एक के बाद एक हुए कई जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा है। 

        Ad..


बताया जा रहा है कि यह आग फ्रूट मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़े प्लास्टिक क्रेट्स को किसी व्यक्ति द्वारा कथित सुलगती हुई बीड़ी फेंकने के बाद लगी है।

         Ad..


आग की भयानक लपेट और उठने वाला जहरीला धूंआ इतना डरावना था कि आसमान में कई किलोमीटर दूर तक फैले घने काले धुएं को देख कर शहर वासी डर गए। वहीं फ्रूट मंडी में आग लगने के कारण हजारों प्लास्टिक के क्रेट्स मौके पर खड़ी एक टाटा 407 और कई झुग्गिया जलकर राख की भेंट चढ़ गई है। 

Ad..


इस बीच झुग्गियों में पड़े हुए गैस सिलेंडर फटने के कारण हुई जोरदार धमाके बहुत ही खौफनाक मंजर पेश कर रहे थे।

Ad..


लुधियाना सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कुलप्रीत सिंह रूबल ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी दमकल विभाग के कर्मचारियों को दी गई। 

Ad..


इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों की टीम ने पानी की तेज बौछारें मारते हुए कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की भयानक लपटों पर काबू पाया है।




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post