ED Raid: जिसके घर पड़नी थी रेड, उसी से ED ने पूछा पता, सच बताकर भी कर गया खेल...
Dumka ED Raid: अवैध कोयला कारोबार का आरोपी अमर मंडल ईडी अधिकारियों को रास्ता दिखाकर अपने घर तक ले गया और कुछ ही मिनट बाद मौके से फरार हो गया. ईडी अधिकारी उसे पहचान ही नहीं पाए.
Ad..
झारखंड के दुमका में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. अवैध कोयला कारोबार के आरोपों में जांच के दायरे में आए कारोबारी अमर मंडल ईडी अधिकारियों को ही रास्ता दिखाकर अपने घर तक ले गया और कुछ ही मिनट बाद मौके से फरार हो गया, क्योंकि अधिकारी उसे पहचान ही नहीं पाए.
Ad..
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे ईडी की टीम दुमका के सेजकोड़ा गांव पहुंची. ईडी के अधिकारी मंडल के घर पर छापेमारी करने वाले थे. उस समय अमर मंडल सुबह की सैर पर निकला हुआ था.
Ad..
अधिकारियों ने उसे रोककर पूछा- ‘अमर मंडल का घर किधर है? वह कहां मिलेगा?’ मंडल ने बेहद सहज तरीके से अपने घर की ओर इशारा किया और फिर पास खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकला. कुछ देर बाद टीम को पता चला कि जिससे उन्होंने बात की थी, वह कोई और नहीं बल्कि अमर मंडल खुद था.
Ad..
इस बीच, शनिवार को ईडी ने बयान जारी करते हुए बताया कि झारखंड और बंगाल में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई में कुल 44 ठिकानों पर छापेमारी की गई. एजेंसी के अनुसार, इस दौरान करीब 14 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, सोना और जूलरी बरामद की गई है.
इसके अलावा कथित रूप से अवैध कोयला सिंडिकेट से जुड़े कागजात, जमीन के सौदों से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और विभिन्न कंपनियों के हिसाब-किताब भी जब्त किए गए हैं.
यह छापेमारी जिन 44 जगहों पर की गई, उनमें से 20 ठिकाने झारखंड के धनबाद और दुमका में थे. ये ठिकाने लाल बहादुर सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमा, अमर मंडल और उनकी कंपनियों व सहयोगियों से जुड़े हैं. वहीं 24 जगहें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में थीं, जहां आरोपियों के ठिकानों, दफ़्तरों, अवैध टोल बूथों और कोक प्लांट्स पर दबिश दी गई.
इस कार्रवाई में ईडी के 100 से अधिक अधिकारी और CRPF जवान शामिल रहे. यह जांच दोनों राज्यों की पुलिस की तरफ से दर्ज की गई कई FIRs पर आधारित है, जिनमें झारखंड से बंगाल की ओर अवैध कोयले की बड़ी सप्लाई चेन चलने के आरोप लगाए गए थे. छापों के दौरान बरामद डायरी और रजिस्टरों में कथित रूप से अवैध वसूली और लाभार्थियों का पूरा हिसाब दर्ज है.
इसके अलावा बंगाल के तीन कोक प्लांट्स पर की गई छापेमारी में करीब 7.9 लाख मीट्रिक टन अवैध कोयला और एग्रीगेट्स मिलने का दावा भी ईडी ने किया है.
फिलहाल अमर मंडल फरार है और उसकी तलाश जारी है. अधिकारी मान रहे हैं कि मंडल के भागने की यह घटना जांच टीम की चूक थी और इस मामले ने ईडी की कार्रवाई पर कई सवाल भी खड़े किए हैं.
Edited by k.s thakur...






Post a Comment