Delhi blast : 'दर्द का एहसास कम हो गया', PM मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोले दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ित शाहनवाज?

Delhi blast : 'दर्द का एहसास कम हो गया', PM मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोले दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ित शाहनवाज?


Delhi Blast Victim: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की. शाहनवाज समेत सभी को बेहतर इलाज और सहयोग का आश्वासन दिया. 

Ad..


पीड़ितों ने बताया कि पीएम से मिलने के बाद उन्हें अब भरोसा है कि कोई तो उनके साथ है. दिल्ली धमाकों में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा जख्मी हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है.

Ad..


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में दिल्ली ब्लास्ट में हुए घायल लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री यहां पर आए थे और उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात की और अब हमें थोड़ी राहत है कि कोई तो हमारे साथ है.

Ad..


शाहनवाज ने बताया कि ब्लास्ट वाले दिन वह सवारी लेने के लिए अपनी गाड़ी लेकर निकले थे, तभी यह ब्लास्ट हुआ जिसमें उन्हें काफी ज्यादा चोट आई है और गाड़ी पूरी तरीके से जल चुकी है. पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सबसे बात की, उनका हाल-चाल जाना और आश्वासन दिया कि अच्छा इलाज होगा और किसी तरीके की कोई कमी नहीं होगी.

Ad..


एलएनजेपी अस्पताल में एडमिट दिल्ली ब्लास्ट के घायलों ने कहा कि पीएम मोदी को अपने पास देखकर उनके दर्द का एहसास भी अब कम हो गया है. शाहनवाज के पैर में काफी ज्यादा चोट आई है और फिलहाल वह आईसीयू में एडमिट है.

Ad..



एलएनजेपी अस्पताल के आईसूयी में भर्ती दो की हालत गंभीर..
राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास सोमवार को हुए कार विस्फोट में घायल दो लोग एलएनजेपी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जिंदगी के लिये संघर्ष कर रहे हैं. 

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विस्फोट में कुल 27 लोग घायल हुए हैं और घायलों में से तीन आईसीयू में हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन घायलों ने चिकित्सा सलाह के विरुद्ध अस्पताल से छुट्टी ले ली. एलएनजेपी के अधिकारी ने बताया कि घायलों के परिजनों को भोजन समेत विभिन्न आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

लाल किले के पास ब्लास्ट में 12 की मौत..
दिल्ली पुलिस के अनुसार, अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अस्पताल सूत्रों ने पुष्टि की है कि नौ शवों की पहचान कर ली गई है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. 

पुलिस द्वारा प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और तीन चिकित्सकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास एक धीमी गति से चलती कार में विस्फोट हुआ. 

पुलिस ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लगभग 2,500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर जब्त किया था.





Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post