Delhi blast : हरियाणा नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल, नदीम नाम पर है रजिस्टर्ड i20 कार...दिल्ली धमाके पर बड़ी जानकारी आई सामने...

Delhi blast : हरियाणा नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल, नदीम नाम पर है रजिस्टर्ड i20 कार...दिल्ली धमाके पर बड़ी जानकारी आई सामने...


New delhi : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम i20 कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। 

   Ad..


वहीं सूत्रों की मानें तो जिस कार में धमाका हुआ उसका नंबर HR26 से था, यह गाड़ी किसी सलमान के नाम से रजिस्टर्ड थी। पुलिस टीम दिल्ली-NCR में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

         Ad..


हरियाणा पुलिस मामले पर लगातार दिल्‍ली पुलिस से संपर्क बनाए हुए है। गाड़ी किस के नाम रजिस्टर है उसकी पहचान नदीम खान के तौर पर रजिस्‍टर थी। नदीम गुरुग्राम का रहने वाला बताया जाता है। 

Ad..


इस ब्‍लास्‍ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।  वहीं पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा का कहना है कि धमाका लाल किले के ट्रैफिक सिग्नल के पास धीमी गति से चल रही गाड़ी में हुआ। 

Ad..


इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर कोई गड्डा नहीं हुआ है। पहले यह कहा जा रहा था कि धमाका ईको वैन में हुआ लेकिन अब कहा जा रहा है कि धमाका i20 कार में हुआ।

Ad..






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post