बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन...
Mumbai : बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो चुका है और आज उनकी जिंदगी के हर पहलू के बारे में चर्चा हो रही है. उनके चाहने वालों के मन में यह सवाल भी जरूर उठ रहा होगा कि धरम पाजी ने अपनी पहली फिल्म के लिए कितनी फीस ली थी और आखिरी फिल्म की फीस कितनी थी.
Ad..
बॉलीवुड के ही-मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र ने आज सोमवार 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके जाते ही बॉलीवुड ही नहीं, पूरा देश शोक में डूब गया. फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों के साथ उनके फैंस ने भी धरम पाजी के निधन पर शोक जताया है.
Ad..
धर्मेंद्र ने वैसे तो बॉलीवुड पर कई साल राज किया, लेकिन उनके चाहने वालों के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि आज करोड़ों के मालिक धरम पाजी को उनकी पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी और उनकी आखिरी फिल्म कौन सी है, जिसके लिए कितना पैसा लिया.
Ad..
सबसे पहले आपको यह बता दें कि धर्मेंद्र की पहली फिल्म साल 1960 में आई थी, ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे.’ इस फिल्म में वह बलराज साहनी, कुमकुम और ऊषा किरण के साथ नजर आए थे और आपको जानकर हैरानी होगी कि धरम पाजी को इसके लिए महज 51 रुपये की फीस मिली थी.
Ad..
यह फीस भी किसी एक प्रोड्यूसर ने नहीं, बल्कि तीन-तीन फिल्म मेकर ने मिलकर दी थी. हर प्रोड्यूसर ने धर्मेंद्र को 17-17 रुपये दिए थे. अपनी पहली कमाई से धरम पाजी इतने खुश हुए कि वह अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे ढाबे पर पहुंचे और जमकर पार्टी की. इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
आखिरी फिल्म में कितनी फीस वसूली..
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म आने वाली है ‘इक्कीस.’ वैसे तो यह मूवी 25 दिसंबर को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले ही धरम पाजी का दुनिया से जाना निश्चित रूप से दुखद है. धरम पाजी ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये फीस वसूली थी.
यह कितना उत्साहित करने वाला है कि उन्होंने पहली फिल्म के लिए 51 रुपये तो आखिरी फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. एक और कमाल की बात है कि धरम पाजी की सबसे सुपरहिट जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ रही है और उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में काम कर रहे हैं.
धर्मेंद्र की कमाई के कितने जरिये..
अगर हम धरम पाजी की कमाई के जरिये की बात करें तो मुख्य स्रोत बॉलीवुड ही रहा है, लेकिन अन्य तरीके से भी उन्होंने जमकर पैसा कमाया. फिल्मों की बात करें तो अपने 6 दशक के करियर में धरम पाजी ने 300 से भी ज्यादा फिल्में की हैं और सैकड़ों करोड़ कमाए.
अपनी पहली फिल्म में 51 रुपये की फीस लेने के बाद से करोड़ों रुपये की फीस तक का सफर तय किया. एक अनुमान के मुताबिक धर्मेंद्र की सालाना करीब करीब 12 करोड़ रुपये होती है.
प्रोडक्शन हाउस बनाकर भी करोड़ों कमाए..
धर्मेंद्र ने साल 1993 में अपना प्रोडक्शन हाउस भी बनाया. ‘विजयता फिल्म्स’ के नाम से शुरू किए गए इस प्रोडक्शन हाउस से उन्होंने अपने बेटे सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ और बॉली देओल की पहली फिल्म ‘बरसात’ को प्रोड्यूस किया था.
कमाल की बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों ने अपने जमाने में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यह प्रोडक्शन हाउस हमेशा से उनकी कमाई का एक स्थिर स्रोत रहा है.
रेस्तरां और ढाबे से कभी खूब कमाई..
धरम पाजी ने सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं, पंजाबी खाने के जायके से भी लोगों का दिल जीता. धर्मेंद्र ने अपने रेस्तरां चेन ‘गरम-धरम ढाबा’ को भी देश के कई शहरों में खूब फैलाया.
उन्हें बॉलीवुड ने ‘ही-मैन’ का खिताब दिया तो धरम पाजी ने करनाल हाईवे पर ही-मैन रेस्तरां भी खोल दिया. दोनों ही रेस्तरां चेन ने उनकी कमाई में बड़ा इजाफा किया है. खासकर पंजाबी खाने के शौकीनों के लिए तो यह दोनों ही रेस्तरां खास अड्डे हैं.
प्रॉपर्टी में भी तगड़ा निवेश..
धर्मेंद्र ने रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी में भी खूब निवेश किया है. महाराष्ट्र में उनकी 17 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. लोनावाला में 100 एकड़ का एक लग्जरी फॉर्महाउस भी है. इसमें स्विमिंग पूल, थेरपी सेंट जैसी कई आधुनिक सुविधाएं हैं.
धर्मेंद्र के पास 88 लाख रुपये से ज्यादा की खेतिहर जमीन भी है, जबकि 52 लाख की गैर कृषि भूमि भी उनके नाम पर है. धरम पाजी एक 30 कॉटेज वाला रिसॉर्ट भी विकसित कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया.
विज्ञापनों से भी जमकर कमाई..
धर्मेंद्र ने सिर्फ फिल्मों से ही जमकर फीस नहीं वसूली, बल्कि कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों से भी खूब कमाई की है. उनके पास एग्रीकल्चर सेक्टर के कई प्रोडक्ट का एंडोर्समेंट था.
इसके अलावा धरम पाजी ने 4.5 करोड़ रुपये शेयर मार्केट में भी निवेश किया है, जबकि 1 करोड़ से ज्यादा की ज्वैलरी के भी मालिक बताए जाते हैं. उनके कलेक्शन में 85 लाख की रेंज रोवर एवोक और 98 लाख की मर्सिडीज बेंज SL500 जैसी कारें भी हैं.
किस सेक्टर से कितनी कमाई..
- धर्मेंद्र ने फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस से करीब 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.
- रेस्तरां बिजनेस से भी उन्होंने करीब 50 से 70 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- रियल एस्टेट में निवेश और बिजनेस से 150 करोड़ रुपये तक की कमाई की है.
- एंडोर्समेंट और अन्य निवेश से भी धरम पाजी ने करीब 50 से 80 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- धर्मेंद्र की कुल नेट वर्थ करीब 335 से 450 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.
Edited by k.s thakur...






Post a Comment