Bihar Election Phase 1 Live Updates: CM नीतीश कुमार ने डाला वोट, पहले चरण में 13.13% मतदान हुए...

Bihar Election Phase 1 Live Updates: CM नीतीश कुमार ने डाला वोट, पहले चरण में 13.13% मतदान हुए...


Bihar Election Phase 1 Live Updates: बिहार में आज, 6 नवंबर 2025 का दिन बेहद खास है। आज पहले चरण में बिहार के 121 विधानसभा सीटों पर 18 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगी।

Ad..


बिहार चुनाव 2025 के पहले फेज में कई हाई प्रोफाइल सीट हैं। जिसपर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है। 25 सीटों पर बीजेपी और राजद के बीच सीधी लड़ाई है। 12 सीटों पर बीजेपी बनाम कांग्रेस, जबकि 34 सीटों पर JDU और राजद आमने-सामने है। वहीं 11 सीटों पर JDU बनाम कांग्रेस, 14 सीटों पर लोजपा मैदान में हैं। इनमें से 12 पर राजद से सीधा मुकाबला होगा।

         Ad..


सुबह 9 बजे तक पहले चरण में 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ..

बिहार में सुबह नौ बजे तक बेगूसराय जिले में 14.60 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद भोजपुर में 13.11 प्रतिशत , बक्सर में 13.28 प्रतिशत, दरभंगा में 12.48 प्रतिशत, गोपालगंज में 13.97 प्रतिशत, खगड़िया में 14.15 प्रतिशत, मधेपुरा में 13.74 प्रतिशत, मुंगेर में 13.37 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 14.38 प्रतिशत...
Ad..
नालंदा में 12.45 प्रतिशत, पटना में 11.22 प्रतिशत, समस्तीपुर में 12.86 प्रतिशत, सारण में 13.30 प्रतिशत, शेखपुरा में 12.97 प्रतिशत, सीवान में 13.35 प्रतिशत और वैशाली में 14.30 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के सभी जिलों में सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ. लखीसराय में मात्र 7 प्रतिशत मतदान हुआ.
Ad..


उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अपील बिहार के हित में करें मतदान..

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार की महान जनता से सादर आग्रह करते हुए कहा कि अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग अवश्य करें और विकसित, समृद्ध बिहार के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करें। आपका एक-एक वोट बिहार का भविष्य तय करेगा और वैभवशाली बिहार की एक मजबूत नींव भी रखेगा। मतदान अवश्य करें, बिहार के हित में करें।
Ad..


लालू परिवार ने डाला वोट..

बिहार की राजधानी पटना में लालू यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती ने वेटनरी बूथ पर मतदान किया और राबड़ी देवी ने महिलाओं और युवाओं से अपील करते हुए कहा की घर से बाहर निकलें और वोट डालें.इस बार बिहार की जनता बदलाव लाएगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया मतदान..

मंत्री गिरिराज सिंह ने वोट डालने के बाद सभी से मतदान की अपील करते हुए कहा 121 सीट में से 95 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

लखीसराय से डिप्टी CM विजय सिन्हा ने डाला वोट..

बिहार में आज पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग बूथ पर लंबी कतार लगी हुई है. इसी बीच लखीसराय से डिप्टी CM विजय सिन्हा वोट डाला है और कहा कि आज बिहार जंगलराज, गुंडाराज और अराजकता से आजाद होगा. हमने भी लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लिया है.

PM मोदी ने की अपील, पहले मतदान फिर जलपान..

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए PM मोदी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उत्साह के साथ वोट डालें और याद रखें पहले मतदान फिर जलपान.

कड़ी सुरक्षा के बीच 7 बजे से मतदान शुरू..

गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुचारु रूप से मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। हर पोलिंग बूथ पर CISF जवानों की तैनाती की गई है.

121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू..

राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, जिसमें करोड़ों मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।







Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post