26/11 मुंबई : देश ने शहीदों को नमन किया, गेटवे ऑफ इंडिया पर ‘नेवरएवर’ का संदेश...
Mumbai: 26/11 हमले की 17वीं बरसी पर गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का उल्लेख करते हुए शहीदों को याद किया. वहीं, शहीदों की याद में गेटवे ऑफ इंडिया पर एनएसजी ने ‘नेवरएवर’ समारोह आयोजित किया है.
Ad..
आज देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. साल 2008 की वह भयावह रात आज भी लोगों की यादों में ताजा है, जब पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई पर नापाक हमला किया था.
Ad..
ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्रिडेंट, नरीमन हाउस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और लियोपोल्ड कैफे जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 60 घंटे तक चले इस आतंक का सामना मुंबई ने हिम्मत के साथ किया था. इन हमलों में 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिनमें 18 बहादुर सुरक्षाकर्मी शामिल थे. 300 से अधिक नागरिक घायल हुए थे.
Ad..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि वर्ष 2008 में आज ही के दिन आतंकियों ने मुंबई पर कायराना हमला कर वीभत्स और अमानवीय कृत्य किया.
Ad..
मुंबई आतंकी हमलों का डटकर सामना करते हुए अपना बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन करता हूं और इस कायराना हमले में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
आतंकवाद किसी एक देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. मोदी सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट है, जिसे पूरा विश्व सराह रहा है और भारत के आतंक विरोधी अभियानों को व्यापक समर्थन दे रहा है.
26/11 की बरसी पर मैं उन वीर सैनिकों और नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर किया. हमें आतंकवाद के हर रूप से लड़ने का संकल्प दोहराना होगा और एक मजबूत, सुरक्षित तथा समृद्ध भारत के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म.
मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने गेटवे ऑफ इंडिया पर एक भव्य स्मृति समारोह आयोजित किया, जिसकी थीम ‘नेवरएवर’ रखी गई. इसका प्रतीकात्मक अर्थ है, ऐसी त्रासदी को फिर कभी नहीं होने देना. समारोह स्थल पर एक विशेष स्मृति क्षेत्र बनाया गया, जहां शहीदों की तस्वीरें, उनके नाम और उनकी बहादुरी की कहानियां प्रदर्शित की गईं.
लोगों ने फूल अर्पित किए और शांति के प्रतीक मोमबत्तियां जलाईं. इन मोमबत्तियों के मोम को इकट्ठा कर एक ‘लिविंग मेमोरियल’ बनाया जाएगा, जिसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखा जाएगा.
छात्रों ने ली नेवरएवर की शपथ..
कार्यक्रम में मुंबई के 11 कॉलेजों और 26 स्कूलों के हजारों छात्रों ने ‘नेवरएवर’ शपथ ली. उन्होंने वादा किया कि वे देश की सुरक्षा, सतर्कता और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. एक विशेष काउंटर पर लोग शहीदों के परिवारों और हमले से बचे लोगों के लिए संदेश भी लिख रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान 26/11 हमलों में जीवित बचे लोगों और शहीदों के परिवारों का सम्मान किया गया. विशेष ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से उस मुश्किल रात की घटनाओं, मुंबई पुलिस, एनएसजी कमांडो और अन्य एजेंसियों के साहस को दिखाया गया.
रंगीन रोशनी से सजा गेटवे ऑफ इंडिया..
शाम को गेटवे ऑफ इंडिया को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया और विशाल स्क्रीन पर “नेवरएवर” शब्द प्रदर्शित किया गया, जिसने उपस्थित लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना जगाई.
आपको बता दें कि 26/11 के बाद देश की सुरक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव किए गए हैं. तटीय सुरक्षा मजबूत करते हुए एनएसजी के क्षेत्रीय हब बनाए गए हैं. साथ ही, खुफिया तंत्र को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है.
Edited by k.s thakur...






Post a Comment