भारत आए, जयशंकर से मिले, मुस्कुराए भी खूब... लेकिन अभी काम नहीं संभालेंगे ट्रंप के दूत; जानिए क्यों...
US Ambassador India: भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर भारत पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. लेकिन औपचारिक तौर पर पदभार नहीं संभाला. जानिए क्यों ट्रंप के दूत का कार्यभार फिलहाल टल गया है.
Ad..
नई दिल्ली: टैरिफ के कारण अमेरिका और भारत के रिश्तें में इन दिनों तनाव है. लेकिन एक नई हलचल तब दिखी जब अमेरिका के नए राजदूत-नामित सर्जियो गोर (Sergio Gor) दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उनकी मुलाकात और साथ में झलकती गर्मजोशी ने ये साफ कर दिया कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में गरमाहट लाने की तैयारी है.
Ad..
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं. लेकिन इस पूरी गर्मजोशी के बीच एक दिलचस्प मोड़ है. सर्जियो ने अभी तक अपना पदभार औपचारिक रूप से संभाला नहीं है.
Ad..
दरअसल अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजदूत सर्जियो गोर की आधिकारिक ‘Presentation of Credentials’ और भारत में स्थायी रूप से कार्यभार संभालने की तारीख अभी तय नहीं हुई है. यानी वे फिलहाल भारत दौरे पर हैं.
Ad..
लेकिन आधिकारिक रूप से अमेरिकी दूत का पद नहीं संभालेंगे. सर्जियो इस समय अमेरिकी उप सचिव माइकल जे. रिगास के साथ छह दिवसीय भारत यात्रा पर हैं और इसी क्रम में उन्होंने जयशंकर के अलावा विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की.
Ad..
भारत-अमेरिका के रिश्तों में नई पहल..
सर्जियो की इस यात्रा को ऐसे समय में देखा जा रहा है जब अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है. दोनों देशों के बीच इन फैसलों को लेकर पैदा हुई तल्ख़ी को कम करने के लिए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.
Ad..
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों देशों के बीच “उत्पादक बातचीत” हुई और इंडिया–यूएस कॉम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर विस्तृत चर्चा की गई.
सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक पर फोकस..
अमेरिकी विदेश विभाग ने सर्जियो गोर की यात्रा से पहले ही बयान जारी कर कहा था कि, “संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ मिलकर एक सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए काम करता रहेगा.” यह संकेत देता है कि नई दिल्ली में गोर की तैनाती के पीछे वाशिंगटन की प्राथमिकता हिंद-प्रशांत रणनीति को गति देना है.
दीवाली पर भारत के रंग में रंगे अमेरिकी दूत..
भारत आने से पहले वॉशिंगटन डीसी स्थित भारत भवन में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने सर्जियो गोर का स्वागत किया. दीवाली समारोह में शामिल होते हुए सर्जियो ने भारतीय समुदाय के साथ त्योहार की रौनक शेयर की. क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत यात्रा से पहले राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए खुशी हुई.”
तो कब संभालेंगे सर्जियो गोर काम?
अभी तक यह साफ नहीं है कि सर्जियो गोर औपचारिक रूप से भारत में अमेरिकी दूत के रूप में कब कार्यभार संभालेंगे. अमेरिकी दूतावास ने बस इतना कहा है कि यह प्रक्रिया “बाद में तय की जाएगी”. फिलहाल उनका दौरा द्विपक्षीय रिश्तों में नई ऊर्जा लाने का प्रतीक माना जा रहा है. लेकिन औपचारिक शुरुआत अभी बाकी है.
Edited by k.s thakur...








Post a Comment