Bihar election : नीतीश कुमार ने छठ पर चिराग पासवान के घर जाकर आशीर्वाद दिया ; यह एनडीए में दरार देखने वालों को जवाब है...
Bihar Chunav: नीतीश कुमार ने छठ पर चिराग पासवान के घर जाकर आशीर्वाद दिया. चिराग ने तेजस्वी यादव के वक़्फ़ बिल बयान पर निशाना साधा और रिश्तों में विवाद की अफवाहों को खारिज किया.
Ad..
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के मुखिया चिराग पासवान के घर पहुंचे थे. इसके बाद चिराग पासवान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि आज छठ का मौका है और मेरे लिए आज का दिन बेहद ख़ास है..
Ad..
मुख्यमंत्री जी आज मेरे घर आए और आशीर्वाद दिया. चिराग पासवान ने आगे के कहा कि कुछ लोग विवाद पैदा करने की कोशिश में लगे थे. बेवजह झूठा प्रचार करने में लगे हुए थे.मुख्यमंत्री जी से मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है. किन्हीं को कोई गलतफहमी नहीं होना चाहिए.
Ad..
विपक्ष के एलजेपी और जेडीयू के बीच विवाद के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे के बारे में विपक्ष द्वारा यह कहा जा रहा था कि सीएम नाराज थे और जेडीयू और एलजेपी के बीच तनाव था…मैं साफ करना चाहता हूं कि यह सच नहीं है; दोनों दलों के बीच कभी कोई समस्या नहीं रही है.
Ad..
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाम राजनीतिक कड़वाहटों को भुलाकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के पटना स्थित आवास पर पहुंचे. यह नजारा इसलिए भी खास था क्योंकि पिछले पांच सालों में यह पहला मौका था जब नीतीश कुमार, चिराग के घर गए.
Ad..
मुख्यमंत्री का काफिला चिराग के आवास पर रुकते ही चिराग पासवान ने पैर छूकर नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया. इस पर नीतीश ने मुस्कुराते हुए चिराग से कहा, “क्या जी, हम तो आपका दर्शन करने के लिए चले आए हैं. यह एक वाक्य बिहार की राजनीति में बदलते समीकरणों की पूरी कहानी कह गया.
Ad..
चिराग ने दिया धन्यवाद..
चिराग ने भी सीएम नीतीश का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार.
Edited by k.s thakur...








Post a Comment