UP International Trade Show : जो चीज भारत में बन सकती है, वो भारत में ही बनेगा- पीएम मोदी...

UP International Trade Show : जो चीज भारत में बन सकती है, वो भारत में ही बनेगा- पीएम मोदी...


UP International Trade Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो-2025 का उद्घाटन किया. इस ट्रेड शो के जरिए मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल के तहत भारत के निर्यात और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. ट्रेड शो का उद्देश्य है कि व्यापार के नए अवसर प्रदान किए जाए.

Ad..



ग्रेटर नोएडाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. ग्रेटर नोएडा में आयोजित ट्रेड शो में करीब 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं. ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर रूस है, इसके चलते 30 कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल भी इसमें शामिल होगा. 
         Ad..
2500 उद्यमी अपने प्रोडक्ट और सर्विस ट्रेड शो में प्रदर्शित करेंगे. शुक्रवार से औद्योगिक सत्र होंगे, जिसमें कंपनियां अपनी सेवाओं का अनुभव शेयर करेंगे. बता दें कि बीते बुधवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचकर 29 सितंबर तक चलने वाले ट्रेश शो की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं.
Ad..


पीएम मोदी ने ट्रेड फेयर के लिए सीएम योगी को दी बधाई..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं सीएम योगी को, सरकार के अन्य साथियों को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आजम हम सभी के मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल जी की जयंती है. दीनदयाल जी ने अंत्योदय का रास्ता दिखाया. आज विकास का यही मॉडल भारत दुनिया को दे रहा है. 
Ad..


आज विश्व में हमारे फिनटेक सेक्टर की बहुत चर्चा है, इससे समावेशी विकास हुआ है. भारत ने ऐसे ओपन प्लेटफॉर्म बनाए, जो सबको साथ लेकर चलते हैं. यूपीआई, आदार, डिजी लॉकर. ये हर किसी को मौका दे रहे हैं. आज भारत में इसका असर हर जगह दिखाई देता है. सड़क पर चाय बेचने वाला भी यूपीआई का इस्तेमाल करता है.’
Ad..


सीएम योगी ने पीएम मोदी को बताया नए भारत का शिल्पकार..

यूपी इंडरनेशनल ट्रेड शो को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘यूपी में तेजी के साथ निवेश बढ़ा है. ओडीओपी के उद्यमियों को इस ट्रेड शो से बढ़ावा मिलेगा. जीएसटी रिफॉर्म एक क्रांतिकारी कदम है. युवा अब नौकरी देने वाले बन रहे हैं. 
Ad..


यूपी में निवेश के लिए कंपनियों में उत्साह दिख रहा है. ट्रेड शो में एक मंच पर व्यापारी और खरीदार हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है. हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के योजना का लाभ मिला है. पीएम मोदी नए भारत के शिल्पकार हैं.’

2500 दुकान, 500 विदेशी खरीदार..

ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा स्टाल लगाए गए. 500 विदेशी खरीदार ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे. इस ट्रेड शो के जरिए वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.

पीएम मोदी ने स्टॉल का लिया जायजा..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी हॉल नंबर एक में मौजूद UPSIDC के स्टॉल का जायजा लिया. व्यापारियों से मुलाकात की.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कारोबारियों का हंगामा..
इंडिया एक्सपो मार्ट में एंट्री न मिलने पर कारोबारियों ने हंगामा कर दिया. उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई. इस दौरान पुलिस वाले हाथ जोड़ते हुए नजर आए. दरअसल, प्रशासन ने कारोबारियों को 8 बजे बुलाया था, लेकिन कारोबारी देरी से पहुंचे. पुलिस उन्हें लौटाने लगी। इसके बाद कारोबारी भड़क गए.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचे पीएम मोदी..

ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में एक्सपो मार्ट का शुभारंभ करेंगे.

एक्सपो मार्ट पहुंचे सीएम योगी..
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इससे पहले सीएम योगी एक्सपो मार्ट पहुंच चुके हैं.

9 बजे पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन..

आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे PM मोदी. सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे GBU से ट्रेड शो पहुंचेंगे CM योगी.

कैसे पहुंचे एक्सपो एंड सेंटर..

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो एंड सेंटर मार्ट में जाने के लिए एक्वा मेट्रो सबसे अच्छा ऑप्शन है. एक्सपो मार्ट से कुछ कदम की दूरी पर ही नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन है. यहां से पैदल एक्सपो सेंटर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से फ्री बस सर्विस होगी. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए एक्सपो सेंटर पहुंच सकेंगे.

5 दिन तक चलेगा इंटरनेशनल ट्रेड शो..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद आयोजन 29 सितंबर तक जारी रहेगा. आयोजन की तैयारियों की लेकर सीएम योगी कार्यक्रम से एक दिन पहले पहुंचे और उद्घाटन कार्यक्रम, प्रदर्शनी के अलावा दूसरी तैयारियां उन्होंने देखी. सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पर कारोबारियों और उद्यमियों से भी रूबरू हुए.







Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post