कतर का ऐलान-हमास छोड़ देगा हथियार, डोनाल्ड ट्रंप से मिले नेतन्याहू, क्या गाजा में थमेगी गोलीबारी?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें 21 मुद्दों पर बात की गई है. इसमें हमास के हथियार छोड़ने का जिक्र है. अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर शांति आएगी.
Ad..
गाजा में बम-गोलियों की आवाजें बंद होने वाली हैं. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरा जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या आपको भरोसा है कि गाजा में जल्द ही शांति स्थापित होगी?”
Ad..
तो ट्रंप ने आत्मविश्वास के साथ कहा, मुझे पूरा भरोसा है. मैं पूरी तरह कॉन्फिडेंट हूं. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात चल रही है. इस बीच कतर ने कहा है कि हमास हथियार पूरी तरह छोड़ने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं इस मामले का लेटेस्ट अपडेट…
Ad..
कतर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा दिला है कि वे हमास को शांति समझौते के लिए राजी कर सकते हैं, जिसमें हथियार छोड़ने और सशस्त्री गतिविधियों को समाप्त करने की शर्त भी शामिल होगी.
Ad..
कतर का कहना है कि उनकी मध्यस्थता से गाजा में तनाव कम करने और फिलिस्तीनी समूह को वार्ता के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी. यह कदम मध्य पूर्व शांति प्रयासों में अहम मोड़ साबित हो सकता है.
Ad..
अमेरिका के मिडिल ईस्ट स्पेशल एंवॉय स्टीव विटकोफ ने बताया कि अमेरिका ने गाजा के लिए एक नया 21-पॉइंट शांति प्रस्ताव तैयार किया है. हालांकि, इसमें क्या है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
Ad..
मगर टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें फिलिस्तीन राज्य के गठन के प्रस्ताव भी शामिल हो सकता है. हालांकि नेतन्याहू ने इसका भारी विरोध किया था. इसके बावजूद अगर ट्रंप अड़ जाते हैं तो प्रस्ताव पास हो सकता है.
Edited by k.s thakur...








Post a Comment