KP Oli Resigns: नेपाल के पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा, दफ्तर में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारी...
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के विरोध में Gen-Z के प्रदर्शन के आगे सरकार को झुकना पड़ा। पहले गृह मंत्री कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया और अब पीएम केपी शर्मा ओली ने भी इस्तीफा दे दिया है। ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन बैठक से पहले ही उन्होंने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
Ad..
नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया बैन और सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे Gen-Z प्रदर्शनकारियों के आगे सरकार झुक गई है। पहले नेपाल के गृह मंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया और अब नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है।
Ad..
आज शाम 6 बजे केपी शर्मा ओली की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। ओली की तरफ से जारी लेटर में लिखा था, 'मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं।
Ad..
इसके लिए मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन करता हूँ कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें।' लेकिन बैठक से पहले ही ओली ने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
Ad..
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।
Edited by k.s thakur...






Post a Comment