Himachal Relief Package: आपदा से जूझ रहे हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये की मदद देगी मोदी सरकार, PM ने धर्मशाला में किया ऐलान...
Himachal Disaster Relief Package: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांगड़ा के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1500 करोड़ रुपये सहायता, मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की.
Ad..
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है.
Ad..
पीएम मोदी ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. इसके अलावा, पीएम किसान निधि की एडवांस किश्त भी किसानों को दी जाएगी.
Ad..
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान प्रदेश के प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसाशिम दिलाया. प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी भेंट की और राहत एवं बचाव कार्यों में उनके साहस और प्रयासों की सराहना की.
Ad..
गग्गल एयरपोर्ट पर पीएम ने मंडी के सराज की गोहर की 11 माह की नितिका के परिवार से भी मुलकात की. नीतिका की दादी, मां और पिता सराज में आई आपदा में सैलाब में बह गए थे.
Ad..
और क्या मदद करेगी मोदी सरकार..
इसके अलावा, आपदा प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदमों की घोषणा की है. एसडीआरएफ की दूसरी किस्त और पीएम किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त जारी की जाएगी.
Ad..
प्रधानमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय राजमार्गों की बहाली की जाएगा. साथ ही पीएमएनआरएफ से राहत दी जाएगी और पशुधन के लिए मिनी किट्स भी वितरित किए जाएंगे. कृषि समुदाय की अहम जरूरत को ध्यान में रखते हुए, बिजली कनेक्शन से वंचित किसानों के लिए अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त मकानों का जियो-टैगिंग किया जाएगा, जिससे नुकसान का सटीक आकलन होगा और प्रभावित लोगों तक तेजी से मदद पहुंच सकेगी. शिक्षा व्यवस्था को बाधित न होने देने के लिए स्कूलों को भी क्षति रिपोर्ट करने और जियो-टैगिंग की सुविधा दी जाएगी, ताकि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समय पर सहायता मिल सके.
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों को हिमाचल प्रदेश भेज चुकी है. ये टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और उनकी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आगे और मदद दी जाएगी.
पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित कुछ लोगों से बातचीत की. उनकी पीड़ा के साथ ही त्रासदी से हुआ नुकसान मन को व्यथित करने वाला है. खराब मौसम का संकट झेल रहे हर व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचे, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
साथ ही कहा कि हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया.इस कठिन समय में हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। इसके साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
उधर, इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. उन्होंने आसमान से पहाड़ों पर पड़े जख्मों को देखा और फिर कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां पर सीएम सुक्ख, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने पीएम का स्वागत किया.
उधर, पूर्व सीएम और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के लिए 1500 करोड़ की आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
अब तक हिमाचल को कितना नुकसान..
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन की तरफ से 9 सितंबर तक की रिपोर्ट जारी की है और बताया कि 20 जून से मॉनसून सीजन का आगाज हुआ था. इस दौरान भारी बारिश और लैंडस्लाइड, रोड एक्सीडेंट में कुल 366 लोगों की मौत हो चुकी है और अब भी 41 लोग लापता हैं और 426 लोग घायल हैं.
आपदा के चलते 6,301 मकान क्षतिग्रस्त हुए है और 1,991 मवेशियों और 26,955 पोल्ट्री बर्ड्स की जान चली गई है. अब तक 4,080 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान आंकलन किया जा चुका है. गौर रहे कि बीते तीन साल में हिमाचल प्रदेश को बारिश के सीजन में 17 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Edited by k.s thakur...








Post a Comment