BRICS Summit: इकॉनमी पर फोकस किया जाए... ब्रिक्स की इमरजेंसी मीटिंग में जयशंकर का संदेश...
New delhi : ब्रिक्स की इमरजेंसी मीटिंग में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कहा कि हमारा फोकस इस वक्त इंटरनेशनल इकॉनमी को बचाने पर होना चाहिए.
Ad..
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का तोड़ निकालने के लिए ब्रिक्स देशों ने सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग की. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा शामिल हुए.
Ad..
विदेश मंत्री ने कहा, दुनिया की मौजूदा स्थिति आज चिंतित होने का जेनुइन कारण है. दुनिया के सामने कई चुनौतियों के बीच बहुपक्षीय व्यवस्था दुनिया को असफल कर रही हैं. आज ब्रिक्स बैठक का फोकस अंतरराष्ट्रीय इकॉनमी को स्थिर करने का है. हमलोग को अपना ध्यान जारी संघर्ष की तरफ भी देना चाहिए.
Ad..
जयशंकर ने साफ संदेश दिया कि दुनिया में अभी जो हालात हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वो अंतरराष्ट्रीय सिस्टम जिन पर देश भरोसा करते हैं, वो फिलहाल उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रही हैं.
Ad..
इसका मतलब है कि आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े कई मसले ऐसे हैं, जिनमें देशों को संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है. विदेश मंत्री का कहना कि देशों को अपने आर्थिक सिस्टम को मजबूत बनाने और वैश्विक ट्रेड, निवेश और विकास में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है.
Ad..
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोर दिया कि सिर्फ आर्थिक मसलों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि लगातार जारी संघर्ष और सुरक्षा चुनौतियों पर भी नजर रखनी होगी. शायद वे रूस यूक्रेन के बारे में मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं.
Ad..
चीन ने ब्राजील की ओर बढ़ाया हाथ..
ब्रिक्स की इमरजेंसी मीटिंग से पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ब्राजील के विदेश मंत्री माऊरो विएरा से फोन पर बात की. उन्हें बताया कि वह BRICS देशों के साथ मिलकर किसी भी तरह की एकतरफा नीति और दबाव के खिलाफ काम करना चाहते हैं.
वांग यी ने यह भी कहा कि चीन ब्राजील के साथ रणनीतिक विश्वास बढ़ाने और एक-दूसरे का समर्थन करने को तैयार है. साथ ही, दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में व्यावहारिक और कामकाजी सहयोग को और मजबूत करना चाहते हैं. ब्राजील ही इस वक्त ब्रिक्स का प्रेसिडेंट है.
Edited by k.s thakur...








Post a Comment