Turkish Airport पर मचा हड़कंप! बोइंग 777 में धुआं निकलते ही उड़ान हुई खाली, सामने आया डरावना Video...

Turkish Airport पर मचा हड़कंप! बोइंग 777 में धुआं निकलते ही उड़ान हुई खाली, सामने आया डरावना Video...


इंटरनेशनल । तुर्की के अंताल्या हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तुर्की एयरलाइंस के एक बोइंग 777 विमान के लैंडिंग गियर में धुआं दिखाई देने के बाद सभी यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड के ज़रिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

   Ad..


यह विमान इस्तांबुल से आया था और जब यह रनवे पर चल रहा था तभी धुआं देखा गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

   Ad..


आपातकालीन टीमों की त्वरित कार्रवाई..

एयरलाइन के प्रवक्ता याह्या उस्तुन ने बताया कि सुरक्षा उपायों के तौर पर आपातकालीन टीमों ने तुरंत विमान को खाली करने की सलाह दी थी। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि धुआं निकलने का कारण एक खराब हाइड्रोलिक पाइप था। खराबी के सही कारण का पता लगाने के लिए विमान का तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है।

Ad..



नियंत्रक ने पायलट को किया सूचित..

तुर्की के राज्य हवाई अड्डा प्राधिकरण के महानिदेशक एनेस काकमक ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "टैक्सीइंग (रनवे पर चलने) के दौरान लैंडिंग गियर से धुआं निकलता देखा गया जिसे हवाई यातायात नियंत्रक (Air Traffic Controller) ने देखा और तुरंत पायलट को सूचित किया।"

Ad..


इसके बाद कंट्रोल टॉवर और विमान बचाव और अग्निशमन इकाइयों (ARFF) के बीच तुरंत समन्वय स्थापित किया गया और टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने X पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें आपातकालीन दल लैंडिंग गियर पर पानी डालते हुए दिखाई दे रहे थे।




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post