इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही के चलते SHO समेत 26 पुलिसकर्मी सस्पेंड, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने की कार्रवाई...

इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही के चलते SHO समेत 26 पुलिसकर्मी सस्पेंड, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने की कार्रवाई...


New delhi : दिल्ली पुलिस आयुक्त ने रोहिणी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा में लापरवाही पर कड़ा एक्शन लिया है। आयुक्त को मंदिर में अव्यवस्थाएं दिखीं, जिसके चलते SHO सहित 26 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

Ad..


रोहिणी सेक्टर 25 स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे दिल्ली पुलिस आयुक्त ने वहां की अव्यवस्था और सुरक्षा में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। 

      Ad..


शाहबाद डेरी के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सहित 26 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में चूक और आयुक्त के काफिले को गलत गेट पर रोकने के कारण की गई।

Ad..



गेट नंबर दो पर अव्यवस्था से नाराज हुए आयुक्त..

जानकारी के अनुसार, पुलिस आयुक्त का काफिला वीआईपी गेट नंबर एक के बजाय गेट नंबर दो पर रोका गया, जो आम लोगों के लिए निर्धारित है। जन्माष्टमी के अवसर पर गेट नंबर दो पर भारी भीड़ और अव्यवस्था देखकर आयुक्त नाराज हो गए। 
Ad..
इस गलती के लिए शाहबाद डेरी के 1995 बैच के SHO को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके बाद आयुक्त ने जन्माष्टमी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए SHO के साथ-साथ 25 अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया।
Ad..


मंदिर प्रशासन और पुलिस में दिखी तालमेल की कमी..

जन्माष्टमी की तैयारियों के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में तालमेल की कमी साफ दिखाई दी। इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आयुक्त ने ऐसी लापरवाही को भविष्य में न दोहराने की चेतावनी दी है। 

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य थानों को भी जन्माष्टमी जैसे प्रमुख आयोजनों के लिए अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post