सिंगापुर की जितनी आबादी, एम्स ने एक साल में उतने मरीजों का किया इलाज...
New delhi : एम्स दिल्ली देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है. यहां इलाज कराने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मरीज आते हैं. पिछले एक साल में एम्स ने मरीजों की संख्या को लेकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जो बताता है कि मरीजों का भरोसा एम्स दिल्ली पर सबसे ज्यादा है.
Ad..
Aiims Delhi records highest number of Patients:
ऐसे ही देश का सुप्रीम मेडिकल इंस्टीट्यूशन नहीं है, यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज इस बात के गवाह हैं. एम्स ने एक साल में उतने मरीजों का इलाज किया है, जितनी की सिंगापुर और फिलिस्तीन जैसे देशों की कुल आबादी है.यह अपने आप में रिकॉर्ड है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एम्स की ओपीडी और आईपीडी में इलाज कराया है.
Ad..
79वें स्वतंत्रता दिवस पर एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने हेल्थकेयर, रिसर्च और एजुकेशन में संस्थान के एक साल का ब्यौरा दिया. जिसमें दिए गए आंकड़ों ने चौंका दिया. पिछले एक साल में एम्स की ओपीडी में करीब 50 लाख लोगों ने इलाज कराया.
Ad..
जबकि साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल के विभिन्न विभागों में करीब 3 लाख सर्जरी की गईं.अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर और टैक्नोलॉजी की कैपेसिटी को बढ़ाया गया और साल भर में 15000 से ज्यादा एमआरआई किए गए.
Ad..
एम्स भारत का पहला ऐसा संस्थान है जहां एचआईवी ड्रग रेजिस्टेंस टेस्टिंग लैबोरेटरी स्थापित की गई है. डीडीएपी और एनएपीडीडीआर के अंतर्गत 20 राज्यों में 25 ड्रग ट्रीटमेंट क्लीनिक्स और 73 एडिक्शन ट्रीटमेंट सुविधाएं विकसित की गईं और 1379 प्रोफेशनल्स ट्रेंड किए गए.
Ad..
एम्स के आरपी सेंटर में रेटिनोमिक्स सुविधा शुरू की गई.अस्पताल में बायोइंजीनियर्ड कॉर्नियल इम्प्लांट किए गए. अस्पताल के विभिन्न विभागों से 4000 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रकाशित किए गए.एम्स दिल्ली ने देश के सभी 28 एम्स और केंद्रीय संस्थानों में 4600 पदों के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट एक्जामिनेशन 2024 को भी कंडक्ट कराया था.
एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने बताया कि संस्थान यूनिवर्सल, इंटीग्रेटेड और तकनीकी आधारित हेल्थकेयर प्रदान करने के लिए लगातार जुटा हुआ है. इतना ही नहीं अस्पताल ग्रीन अस्पताल इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर एनर्जी, वॉटर रीसाइकिलिंग और कार्बन एकाउंटिंग सिस्टम, एआई आधारित डायग्नोस्टिक पर काम कर रहा है.
उन्होंने एम्स पर भरोसा जताने और इसे इतना आगे ले जाने के लिए सभी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, रिसर्चर्स और तमाम स्टाफ के अलावा मरीजों का आभार भी जताया.
Edited by k.s thakur...







Post a Comment