मारवाड़ी युवा मंच द्वारा तीर्थ यात्रा...
Kantabanji : ओडिशा के बोलांगीर जिल्ला कांटाबांजी मारवाड़ी युवा मंच विगत कई वर्षों से तीर्थयात्रा का आयोजन करती आ रही है इस वर्ष मंच द्वारा गुजरात के द्वारिकाधीश एवं अन्य स्थानों के लिए यात्रा का आयोजन किया गया था।
Ad..
मंच के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के अध्यक्षता में कमल सोनी एवं मोहित बंसल के नेतृत्व में स्थानीय भक्तों के अलावा टिटलागढ़, भवानीपटना, केसिंग, पदमपुर, आगलपुर, रायपुर से 80 भक्तों को लेके ये 9दिवसीय यात्रा कांटाबांजी से अहमदाबाद के लिए ट्रेन सफर द्वारा निकली जिसमे अहमदाबाद से द्वारिका...
Ad..
भेट द्वारिका, चामुण्डा देवी, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, त्रिवेणी संगम दर्शन के बाद स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ( सरदार बलभ भाई पटेल ),सरोवर डेम एवं जंगल सफारी का घुमाया गया ।
Ad..
इस यात्रा में गुजरात राज्य के श्रीवांश होलीडे ग्रुप का सहयोग रहा जिनोने सभी यात्रियों को रहने खाने घूमने की उत्तम व्यवस्था में मंच का साथ दिया ।
Ad..
इस यात्रा के सहयोजक के अलावा मंच के सदस्य मोहन सोनी , गणेश गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, रोहित लाठ ने प्रत्यक्ष रूप में सहयोग किया वही मंच अध्यक्ष , वरिष्ठ सदस्य नारायण अग्रवाल , संपादक गोपाल अग्रवाल का यात्रा को सफल करने में सम्पूर्ण सहयोग रहा ।
Edited by k.s thakur...






Post a Comment