Bihar Accident: पटना में भीषण हादसा, 8 लोगों की मौत, ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत...
Bihar Accident: पटना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Ad..
पटनाः बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा हॉल्ट के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Ad..
हादसा इतना भयावह था कि ऑटो में सवार कई यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पहले दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया.
Ad..
गंगा स्नान को जा रहे थे सभी यात्री..
मृतकों की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासियों के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सभी लोग सोमवार सुबह ऑटो से गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे.
Ad..
रास्ते में शाहजहांपुर के सिगरियावा हॉल्ट के पास हाईवा ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार आठ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं.
Ad..
7 महिलाओं और ड्राइवर की मौत..
मृतकों में सात महिलाएं और ऑटो ड्राइवर शामिल है. मृतकों की पहचान 60 वर्षीय संजू देवी, 35 वर्षीय दीपिका पासवान, 48 वर्षीय कुसुम देवी, 35 वर्षीय कंचन पांडे और 30 वर्षीय ऑटो ड्राइवर चंदन कुमार के रूप में की गई. तीन अन्य मृतक उसी गांव के निवासी हैं, जिनकी पहचान की जा रही है.
बताया जाता है कि सभी लोग एक पियागो ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान को लेकर हिलसा से फतुहा आ रहे थे, इसी दौरान शाहजहांपुर थानाक्षेत्र के सिगरियावा हाल्ट के पास सड़क से गुजर रही एक बेलगाम हाईवा ट्रक ने पियागो ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टियागो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
फरार हो गया ट्रक चालक..
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद हाईवा ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हादसे के असली कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही प्रमुख वजह सामने आई है.
Edited by k.s thakur...







Post a Comment