महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 4 नाबालिगों की मौत; 2 घायल...

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 4 नाबालिगों की मौत; 2 घायल...


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां ट्रक की चपेट में आने से 4 नाबालिगों की मौत हो गई है वहीं दो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। 

      Ad..


घटना आरमोरी-गढ़चिरौली हाईवे पर सुबह करीब 5 बजे की है।पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में ट्रक की चपेट में आने से 4 नाबालिग बच्चों की मौत हो वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

      Ad..


ट्रक की चपेट में आने से 4 नाबालिगों की मौत..

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 12 से 16 साल की उम्र के 6 बच्चे जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कटली गांव में सड़क के किनारे बैठे हुए थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में चार बच्चों की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं।
Ad..


सीएम फडणवीस ने हादसे पर जताया दुख..

गढ़चिरौली हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
Ad..
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दुर्घटना से उन्हें बेहद दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख और क्षति की इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों घायल बच्चों का गढ़चिरौली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें नागपुर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है।

मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता - सीएम फडणवीस..

सीएम फडणवीस ने कहा, "मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और राज्य सरकार घायलों के इलाज का सारा खर्च वहन करेगी।"







Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post