Jammu Bus Accident: जम्मू के रामबन में पांच बसों की आपस में भिडंत, अमरनाथ धाम जा रहे 36 श्रद्धालु घायल...
पीटीआई, रामबन।Jammu Kashmir Accident: जम्मू के रामबन में शनिवार को पांच बसों की टक्कर में कम से कम 36 अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए।
Ad..
बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप के लिए जा रहे काफिले का हिस्सा थीं।हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई।
Ad..
उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई, जिसने बाद बस ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई।रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलयास खान ने बताया कि चंदरकोट लंगर स्थल के पास एक बस ब्रेक नहीं लगा सकी और यह चार अन्य बसों से टकरा गई।
Ad..
कुल 36 तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मरीजों का अस्पताल में इलाज किया गया। तीर्थयात्रियों के लिए आगे जाने के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई है.
Edited by k.s thakur...





Post a Comment