CG Flood: दंतेवाड़ा में नाव हादसा, तेज बहाव में बहे दो लोग, एक युवक लापता...
दंतेवाड़ा: बारसूर थाना क्षेत्र के गुडरा गांव के नजदीक मंगलवार की शाम नाव पलटने से 2 ग्रामीण बह गए। इनमें से एक ग्रामीण तेज बहाव से किसी तरह बचकर निकल गया, जबकि दूसरा ग्रामीण अब तक लापता है। दूसरे दिन बुधवार को भी उसकी तलाश जारी रही। बारसूर पुलिस के जवान तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं।
Ad..
चट्टान तक पहुंचने में सफल रहा एक युवक..
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ग्रामीण इंद्रावती नदी के दूसरी तरफ स्थित बोधघाट गांव के साप्ताहिक बाजार गए हुए थे, जहां से लौटते वक्त लकड़ी की डोंगी नदी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पलट गई। एक ग्रामीण किसी तरह चट्टान तक पहुंचने में सफल हो गया।
Ad..
माओवाद प्रभावित अति संवेदनशील इलाका होने के कारण डीआरजी के जवानों की सुरक्षा के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। बरसात में इंद्रावती व सहायक गुडरा नदी में जल स्तर ज्यादा होने से तलाशी अभियान में अड़चन हो रही है।
Ad..
12 घंटे लगातार अभियान चलाने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है। चट्टान पर फंसे ग्रामीण को एसडीआरएफ के बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया है। दूरस्थ इलाका होने के कारण नाव में सवार रहे ग्रामीणों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment