Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, आंखों के सामने मिट्टी में मिल गए आशियाने...
पूर्वी दिल्ली। Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी सी-तीन ब्लाक में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग फंड होने के बाद भी 12 मीटर चौड़ी व दो सौ मीटर लंबी सड़क और नाली दिल्ली नहीं बना पा रहा था। वजह यह थी कि यहां रहने वाले लोगों ने नाली पर सीढ़ियां व शौचालय बनाए हुए थे। वर्षा के दौरान यहां जलभराव भी हो रहा था।
Ad..
बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने स्थायी अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के चलते कार्रवाई में किसी ने व्यवधान नहीं डाला।
Ad..
सीमापुरी के एसडीएम मोहन कुमार ने बताया कि प्रशासन के पास सिंचाई विभाग से एक शिकायत आई थी कि नंद नगरी सी-तीन ब्लाक में एक गली बनानी है। गली की नालियों पर लोगों ने शौचालय, पार्किंग स्थल व घर की सीढ़ियां बनाई हुई हैं। इस वजह से गली व नालियां बन नहीं पा रही हैं।
Ad..
इस मामले में एसटीएफ संग निगम, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, सिंचाई विभाग को संयुक्त रूप से मिलकर कार्रवाई के लिए कहा गया। बुधवार दोपहर को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बुलडोजर से पक्के अतिक्रमण को हटाया गया।
वहीं, आज (गुरुवार) को मलबे को हटाया जाएगा और यहां पहले नालियां बनेंगी और फिर गली बनेगी। शाहदरा जिला विकास समिति के चेयरमैन जितेंद्र महाजन ने कहा कि अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य अटका हुआ था।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment