बर्फ नहीं, अब मलबा बना संकट... रुद्रप्रयाग और चमोली में कुदरत का कहर, बादल फटा, पहाड़ दरके, अलकनंदा उफान पर...
Uttarakhand Landslide News: उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते तबाही की स्थिति बनी हुई है. अब रुद्रप्रयाग के केदारघाटी में बादल फट गया. इससे घर और वाहन मलबे में दब गए.
Ad..
रुद्रप्रयाग: मौसम के करवट बदलते ही उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. पहाड़ी जिलों में तो कई जगहों पर भारी बारिश के बाद जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो रखा है. रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश के कारण देर रात केदारघाटी में बादल फट गया. इससे तबाही मच गई. कई घर और वाहन भी मलबे में दब गए.
Ad..
बता दें, रुद्रप्रयाग जिले में बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी. देर रात्रि रुमसी गांव के ऊपर बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे बेडुबगड़ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. बादल फटने से आवासीय भवनों में मलबा घुस गया और आधा दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दब गए.
Ad..
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे तक भी कोई रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई. हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा. प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है.
केदारनाथ यात्रा प्रभावित, गौरीकुंड के पास दरकी पहाड़ी..
तेज बारिश का असर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी देखने को मिला. गौरीकुंड के समीप देर रात पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर पैदल मार्ग पर आ गिरे, जिससे केदारनाथ की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है.
पुलिस और प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है और किसी भी प्रकार की यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. कार्यदायी संस्था ने मलबा हटाने और रास्ता खोलने का काम शुरू कर दिया है.
विष्णुप्रयाग के पास भूस्खलन, अलकनंदा नदी ने बढ़ाया खतरा..
चमोली जनपद में भी विष्णुप्रयाग क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में आ गया है. यहां कुछ दुकानों और मुख्य सड़क को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. तेज बारिश और अलकनंदा नदी के बढ़ते बहाव से लगातार कटाव हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है, साथ ही जोखिम वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें संभावित राहत कार्यों के लिए तैनात कर दी गई हैं.
Edited by k.s thakur...





Post a Comment