अजमेर रेलवे स्टेशन बना झील! बारिश में डूबा प्लेटफॉर्म, परेशान यात्री बोले-कहां जाएं?
Ajmer Ground Report: अजमेर शहर में गुरुवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी, खासकर अजमेर रेलवे स्टेशन पर हालात बेहद खराब हो गए. स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रैक जलमग्न हो गए, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.
Ad..
अजमेर. राजस्थान के अजमेर शहर में गुरुवार देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शहर का प्रमुख माने जाने वाले अजमेर रेलवे स्टेशन का नजारा शुक्रवार सुबह कुछ ऐसा था, जैसे किसी झील या तालाब के किनारे खड़े हो. स्टेशन परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
Ad..
यात्री सुरक्षित स्थान की तलाश में भटकते नजर आए..
बारिश से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, ट्रैक और यात्री प्रतीक्षालयों में चारों ओर पानी ही पानी पानी हो गया. कई यात्रियों के पास छतरी या रेनकोट नहीं होने से वे पूरी तरह भीग गए.
Ad..
प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह पानी भर जाने से चलना भी जोखिम भरा हो गया है. यात्री काफी समय तक अपने सामान और बच्चों को संभालते हुए सुरक्षित स्थान की तलाश में भटकते नजर आए.
ट्रेन के संचालनों पर भी पड़ा असर..
भारी बारिश और स्टेशन में जलभराव के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बाधा आई है. कुछ ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म्स की ओर डायवर्ट किया गया , कुछ ट्रेनों को देरी से रवाना किया गया.
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को लगातार \”यात्रीगण कृपया ध्यान दें\” जैसे घोषणाओं के माध्यम से सूचित किया गया, लेकिन भारी बारिश के बीच स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
यात्रियों ने प्रशासन से की मांग..
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों का आरोप है कि हर साल यही स्थिति बनती है लेकिन बारिश से निपटने के लिए कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए जाते. यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता के साथ हल किया जाए।
साथ ही, भविष्य में इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि अजमेर जैसे ऐतिहासिक शहर की छवि धूमिल न हो और यात्रियों को परेशानी से न गुजरना पड़े.
Edited by k.s thakur...





Post a Comment