कलियुगी मां ने पहले दो बेटियों को कुंए में फेंका, 7 साल की बच्ची हाथ छुड़ाकर भागी, एक की मौत...
डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोकरवाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि महिला डिलीवरी के बाद से बीमार चल रही थी और इसी मानसिक परेशानी में उसने यह कदम उठाया.
Ad..
घटना गुमानपूरा पंचायत के भुवेला गांव की है. महिला का नाम वर्षा डामोर है और वह सुनील डामोर की पत्नी है. सोमवार दोपहर वह अपने तीन बच्चों 7 साल की उर्मिला, 4 साल का जीतू और 2 महीने की बच्ची को लेकर मोकरवाड़ा नदी के पास स्थित कुएं पर पहुंची.
Ad..
महिला ने पहले अपने 4 साल के बेटे जीतू और फिर 2 माह की बेटी को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद जब वह अपनी बड़ी बेटी उर्मिला को भी कुएं में डालने लगी तो उर्मिला किसी तरह उसका हाथ छुड़ाकर भाग गई.
Ad..
उर्मिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी, और फिर सरपंच ने पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बच्चों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद 2 माह की बच्ची का शव कुएं से निकाल लिया गया है, जबकि 4 साल के जीतू की तलाश अब भी जारी है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की दो महीने पहले ही डिलीवरी हुई थी और उसके टांके अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए थे. इसके अलावा उसका स्वास्थ्य भी लगातार खराब चल रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी. इसी परेशानी में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.
घटना के बाद महिला की हालत भी बिगड़ गई, जिसे पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस मामले में गुमानपूरा के सरपंच शंकर और सदर थाना डूंगरपुर के एसआई भवानी शंकर ने बताया कि पुलिस और रेस्क्यू टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जीतू को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके.
Edited by k.s thakur...





Post a Comment