फर्जी आईडी, रूम नंबर 104 और 100 करोड़ की फंडिंग! धर्मांतरण सिंडिकेट में छांगुर बाबा गिरफ्तार, ऐसे खुला राज...

फर्जी आईडी, रूम नंबर 104 और 100 करोड़ की फंडिंग! धर्मांतरण सिंडिकेट में छांगुर बाबा गिरफ्तार, ऐसे खुला राज...


Lucknow News Update: लखनऊ के एक होटल से धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को ATS ने गिरफ्तार किया. दोनों फर्जी नामों से कमरा बुक कर छिपे थे. होटल रजिस्टर और आईडी से खुलासा हुआ. इस रैकेट को विदेशों से 100 करोड़ की फंडिंग मिली थी.

    Ad..


अवैध धर्मांतरण के बड़े मामले में फरार चल रहे छांगुर बाबा और उसकी साथी नीतू उर्फ नसरीन को उत्तर प्रदेश एटीएस ने राजधानी लखनऊ के विकास नगर स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हुए हैं, वह इस पूरे सिंडिकेट की जड़ें हिला देने वाले हैं.

   Ad..


जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी 16 अप्रैल से “स्टार रूम्स” नाम के होटल में रुके हुए थे. होटल के रजिस्टर और आईडी कॉपी की पुष्टि से यह बात सामने आई है कि दोनों ने फर्जी नामों से बुकिंग की थी. महिला की पहचान नीतू नवीन रोहरा और छांगुर बाबा की पहचान सिर्फ छांगुर के नाम से दर्ज थी.

    Ad..


होटल के रजिस्टर से खुला राज..

News18 की टीम जब होटल पहुंची तो वहां के स्टाफ ने बताया कि दोनों लोग अक्सर कमरे में ही रहते थे. रूम नंबर 104 में डबल बेड था और जमीन पर एक गद्दा भी बिछा हुआ था. होटल स्टाफ के मुताबिक कभी- कभी एक वकील साहब मिलने आते थे, बाकी कोई खास आवाजाही नहीं थी. 

शनिवार को कुछ लोग सादे कपड़ों में होटल पहुंचे और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गए. होटल रजिस्टर और आधार कार्ड की कॉपी की फोटो News18 को व्हाट्सएप पर भेजी गई, जिसमें दोनों की जानकारी दर्ज है.

ATS और STF की दबिश के बाद मिली सफलता..
सूत्रों के मुताबिक, ATS और STF को लगातार इन दोनों की तलाश थी. जब खुफिया जानकारी के जरिए पता चला कि दोनों लखनऊ में छिपे हैं तो तुरंत कार्रवाई की गई. शनिवार को विकास नगर के होटल में दबिश दी गई और दोनों को हिरासत में लिया गया.

गौरतलब है कि छांगुर बाबा और नीतू की गिरफ्तारी से पहले इस सिंडिकेट से जुड़े महबूब (छांगुर का बेटा) और नवीन उर्फ जमालुद्दीन (नीतू का पति) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

100 करोड़ की फंडिंग और धर्मांतरण रैकेट का खुलासा..
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने News18 से बातचीत में बताया कि यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय फंडिंग से जुड़ा हुआ एक संगठित रैकेट है. इस रैकेट को विदेशों से करीब 100 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी. धर्मांतरण के लिए हर जाति और धर्म की लड़कियों के रेट तय थे. 

ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों को इस्लाम में धर्मांतरित करने पर 16 लाख रुपये एजेंट को मिलते थे. अन्य जातियों की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण करने पर 8 से 12 लाख रुपये दिए जाते थे. इस नेटवर्क के कई एजेंट अब भी फरार हैं और ATS लगातार दबिश दे रही है.

News18 की पड़ताल में सामने आया सच..
इस मामले में News18 की भूमिका बेहद अहम रही है. सबसे पहले इसी चैनल ने होटल की पहचान की, रजिस्टर में दर्ज नामों की पुष्टि की और कमरे का हाल भी अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग के जरिए होटल रूम नंबर 104, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और स्टाफ की गवाही सामने लाई गई, जिससे पूरा मामला सामने आ गया.

छांगुर बाबा का राइट हैंड अहमद खान फरार
अवैध धर्मांतरण मामले में छांगुर बाबा गैंग के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि विदेशी फंडिंग के जरिए पुणे के लोनावाला में 16 करोड़ की जमीन खरीदी गई थी. यह सौदा अहमद खान ने कराया, जिसे छांगुर बाबा का राइट हैंड माना जाता है. 

अहमद खान पर आरोप है कि वह विदेशी पैसों से संपत्ति की खरीद-फरोख्त करता था और छांगुर बाबा की सभी संपत्तियों का पूरा ब्यौरा उसके पास था. छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद से अहमद खान फरार है और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी कर दिया गया है.





Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post