US Iran Israel War LIVE: अमेरिकी हमले से बौखलाया ईरान, इजरायल पर बोला मिसाइलों से हमला...
US Iran Israel War LIVE: अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिससे शिया देश भड़क गया है. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है.मिडिल की जंग अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है.
Ad..
ईरान और इजराइल की टकराव की आग में अब अमेरिका भी खुलकर कूद चुका है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर इतिहास का सबसे सफल सैन्य हमला किया है. ट्रंप ने कहा, ‘FORDOW IS GONE.’ यानी फोर्डो अब अस्तित्व में नहीं रहा.
Ad..
इससे भड़के ईरान ने अब पलटवार शुरू कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी है. तेल अवीव में सायरन बज रहे हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स ने लोगों से सुरक्षित रहने को कहा है. इस हमले में अमेरिका ने पहली बार अपनी सबसे ताकतवर बम तकनीक GBU-57A यानी ‘बंकर बस्टर’ का इस्तेमाल किया.
13,600 किग्रा वजनी ये बम इतने घातक थे कि 60-90 मीटर गहराई में बनी फोर्डो की न्यूक्लियर साइट भी ध्वस्त हो गई. हमला करने आए 6 B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स ने कुल 12 बंकर बस्टर गिराए, जबकि एक B-2 ने नतांज पर 2 और बम बरसाए.
वहीं अमेरिकी नौसेना की पनडुब्बियों ने नतांज और इस्फहान पर 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागीं. ट्रंप ने कहा, ‘ईरान मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा आतंकी समर्थक है. हमने ताकत दिखाई, अब वक्त है शांति का.’ लेकिन ईरान की प्रतिक्रिया इससे कहीं ज़्यादा विस्फोटक रही.
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा, ‘अब हमारे लिए युद्ध शुरू हो चुका है. उन्हें जहां देखो, मार दो.’ खामेनेई के प्रतिनिधि ने भी कहा, ‘बहरीन में अमेरिकी नौसेना पर हमला करो और हॉर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर दो.’
Iran Warning US: 'सभी विकल्प खुले हैं'- ईरान
US Nuclear Attack News: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अमेरिकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ईरान को अपने न्यूक्लियर ठिकानों पर हमलों के खिलाफ जवाब देने का पूरा वैध अधिकार है. हम अपनी संप्रभुता, हितों और जनता की रक्षा के लिए सभी विकल्प खुले रखते हैं.’
अरागची ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का खुला उल्लंघन किया है. उन्होंने आगे कहा, ‘आज सुबह जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि इसके दूरगामी और खतरनाक परिणाम होंगे. हर एक संयुक्त राष्ट्र सदस्य को इस गैरकानूनी और आपराधिक हरकत पर चिंता होनी चाहिए.’
खामेनेई बंकर में छिपे, क्या टीवी पर देंगे धमकी..
Iran Drone Attack Live Updates: इजरायल ने दो ड्रोन मार गिराए
US Attack Iran News: IDF ने बताया कि ईरान से लॉन्च किए गए दो ड्रोन को इजरायली वायुसेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में मार गिराया है. इन ड्रोन के कारण अरावा इलाके में सायरन बजे, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन को ईरान से इजरायल पहुंचने में कई घंटे लगते हैं, इसका मतलब है कि ये हमले अमेरिकी हमले से पहले ही लॉन्च किए गए थे.
Iran Nuclear Site Radiation: खाड़ी में नहीं फैला रेडिएशन- सऊदी अरब
Iran Nuclear Site Radiation Leak: सऊदी अरब की न्यूक्लियर एंड रेडियोलॉजिकल रेगुलेटरी कमीशन ने कहा है कि अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के बाद खाड़ी क्षेत्र में कोई रेडियोएक्टिव असर नहीं पाया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘राज्य और अरब खाड़ी देशों के पर्यावरण पर कोई रेडियोधर्मी प्रभाव नहीं पड़ा है.’
इजराइल पर 40 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला
Iran Attack Israel Latest News Live: इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, ईरान ने 40 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल की ओर दागी हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा अकेला हमला माना जा रहा है. कई स्थानों पर मिसाइलों के गिरने की खबर है और राहत दल वहां पहुंचकर घायलों की तलाश कर रहे हैं.
ईरान ने इजरायल पर बोला हमला
Iran Attack On Israel: अमेरिका के हमले से ईरान भड़क गया है. एक बार फिर उसने इजरायल पर अटैक शुरू कर दिया. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों का हमला शुरू हो चुका है. यह पहली बार है जब बीते 24 घंटे में ईरान ने सीधे मिसाइल लॉन्च किए हैं. तेल अवीव में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
US High Alert After Iran Attack: अमेरिका के बड़े शहर हाई अलर्ट पर
US High Alert After Iran Attack: अमेरिका में ईरान के हमले की आशंका अब घरेलू जमीन तक पहुंच गई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि ईरान कई रास्तों से जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जिसमें उसकी नेवल ताकत से स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज को बंद करना भी शामिल है.
इसके बाद न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, लॉस एंजेलिस और सैन फ्रांसिस्को जैसे प्रमुख अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. एयरपोर्ट्स, सैन्य अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Submarine Attack On Iran News: पनडुब्बियों से दागी गईं 30 टॉमहॉक मिसाइलें..
US B-2 Bomber Iran: 37 घंटे की उड़ान के बाद हमला..
अमेरिका का ईरान पर हमला लाइव: एक साल पहले ही बन गया था प्लान
अमेरिका ईरान अटैक लाइव न्यूज: अमेरिका का ईरान पर शनिवार रात को परमाणु ठिकानों पर जो हमला किया गया, वह अचानक लग सकता है, लेकिन ABC News की रिपोर्ट बताती है कि यह ऑपरेशन पहले से योजना का हिस्सा था. इजरायल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि करीब एक साल पहले अमेरिका और इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमले का संयुक्त अभ्यास किया था.
यह पहली बार था जब दोनों देशों ने इस तरह के ‘वार-गेम’ एक्सरसाइज में हिस्सा लिया. जिसमें खासतौर पर फोर्डो, नतांज और इस्फहान जैसे ठिकानों को टारगेट किया गया था. सूत्र के मुताबिक, ‘उस वक्त हमें नहीं लगा था कि यह योजना इतनी जल्दी हकीकत बन जाएगी, लेकिन तैयारी तभी से थी.’ खास बात यह है कि यह युद्धाभ्यास जो बाइडन प्रशासन के दौरान हुआ था. यानी इस कार्रवाई की नींव ट्रंप से पहले ही रखी जा चुकी थी.
Edited by k.s thakur...




Post a Comment