Udhampur Encounter: उधमपुर के जंगलों में घिरे जैश के तीन आतंकी, सुरक्षाबलों ने एक को किया ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी...

Udhampur Encounter: उधमपुर के जंगलों में घिरे जैश के तीन आतंकी, सुरक्षाबलों ने एक को किया ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी...


उधमपुर। Udhampur Encounter: जिला उधमपुर के दूरदराज व पहाड़ी क्षेत्र बसंतगढ़ के घने जंगलों में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि तीन आतंकी घेरे में फंसे हुए हैं। 

      Ad..


मारा गया आतंकी इस ग्रुप का लीडर बताया जाता है। सुरक्षा बल ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और ऑपरेशन जारी है। ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं और इनके पास एम-4 कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार हैं।

            Ad..


अधिकारियों ने शुक्रवार बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के जंगली इलाके में शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा..

तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षाबल की बड़ी सफलता मानी जा रहा है। बसंतगढ़ के बिहाली (Bihali Opeation) के जंगलों में आतंकियों की गतिविधियों की पुख्ता सूचना पर सुरक्षाबल ने सुबह घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सुबह साढ़े आठ बजे आतंकियों और सुरक्षाबल का आमना-सामना हो गया।

सेना ने शुरू किया ऑपरेशन बिहाली..

आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू की। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने इसे ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया है और इसे सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई बताया।

सूत्रों के अनुसार, घेरे में फंसे आतंकियों की संख्या तीन है। मुठभेड़ जारी है और जल्द ही सभी आतंकियों के मारे जाने की उम्मीद है। सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ियां विभिन्न दिशाओं से भेजी जा चुकी हैं, ताकि आतंकियों के लिए भागने का कोई रास्ता न बचे।

हालांकि पहाड़ों पर घनी धुंध व वर्षा अभियान में बाधा उत्पन्न कर रही है, लेकिन सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। अभियान को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षाबल में पूरी तैयारी और समन्वय बना हुआ है।

बसंतगढ़ में हुए ऑपरेशन..

  • 25 अप्रैल को, सेना की 6 पैरा के हवलदार झंटू अली शेख बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए 
  • पिछले साल 11 सितंबर को बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए थे। 
  • 19 अगस्त, 2024 को डुडू में आतंकवादियों के साथ एक और मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। 
  • 11 जुलाई, 2024 को उधमपुर के बसंतगढ़ में सांग पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया था, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे नाकाम कर दिया था।
  • 28 अप्रैल, 2024 को बसंतगढ़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा रक्षक मोहम्मद शरीफ की मौत हो गई थी। 





Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post