Job Fraud: SECL में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 20 लाख, वॉट्सऐप पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजा...
बिलासपुर: युवती को एसईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी कर ली गई। उसे भरोसा दिलाने के लिए वॉट्सऐप पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया। जब युवती और उसके पिता एसईसीएल मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी मिली। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Ad..
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले एमए सिद्दीकी शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं। उनकी पोस्टिंग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बेलपत स्थित स्कूल में है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सिविल इंजीनियर है। बेटी की नौकरी एसईसीएल में लगवाने के लिए उनसे अफसर खान उर्फ राजा ने मोबाइल पर संपर्क किया था।
Ad..
उसने खुद को डीएसपी बताया था। बेटी की नौकरी के लिए तीन साल पहले उन्होंने अफसर खान को रुपये दिए थे।इसके बाद अलग-अलग बहानों से वह रुपये मांगने लगा। क्लर्क का बेटा वेटनरी कालेज डूंगरपुर राजस्थान में पढ़ाई कर रहा है। उसका ट्रांसफर दुर्ग के अंजोरा स्थित वेटनरी कालेज में कराने के नाम पर भी रुपये मांगे। धीरे-धीरे उसने करीब 20 लाख रुपये ले लिए।
जब नौकरी के लिए क्लर्क ने दबाव बनाया तो उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जब उन्होंने एसईसीएल मुख्यालय में संपर्क किया तो फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर 10.50 लाख की धोखाधड़ी..
दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र में शासकीय मेडिकल संस्थान में सीट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना बचेली में प्रणव कुमार मजूमदार की पुत्री को शासकीय मेडिकल संस्थान सीपीए में भर्ती कराने के नाम पर आरोपित सचिन उत्तरकर और शंकर मानवतकर ने झांसे में लेकर 10.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया है। विवेचना में पता चला कि आरोपित सचिन ठगी के अन्य मामले में जिला जेल इंदौर में निरुद्ध है। मुख्य आरोपित सचिन को थाना बचेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Edited by k.s thakur...




Post a Comment