'सिद्धारमैया नहीं, खान सरकार...' श्रीराम सेना के गोरक्षकों को पेड़ से बांधकर किसने मारा? कर्नाटक में मचा बवाल...
Bangalore: कर्नाटक के बेलगावी जिले में श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया, वीडियो वायरल हुआ. घटना गायों को ले जाने पर विवाद से जुड़ी है. पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Ad..
कर्नाटक में बेलगावी जिले के हुकेरी तालुक के इंगाली गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें श्रीराम सेना (SRS) के पांच कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. यह वीडियो वायरल होते ही राज्यभर में नाराजगी और गुस्सा फैल गया है.
Ad..
सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने एक गौशाला से गायों को ले जा रहे लोगों को रोककर उनसे सवाल किए. उन्हें शक था कि इन गायों को वध के लिए ले जाया जा रहा है. हालांकि, बताया गया है कि गायों को पशु पालन के लिए ले जाया जा रहा था.
इससे पशु मालिक भड़क उठे और कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसके गाय के मालिकों ने कथित तौर पर श्रीराम सेना कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांध दिया और उनकी पिटाई की.
न्यू इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीराम सेना के जिला अध्यक्ष विट्ठल गड्डी ने कहा, ‘यह अब सिद्धारमैया सरकार नहीं, बल्कि खान सरकार बन गई है. अगर पुलिस के पास जाओ तो उल्टा धमकी देती है. इस हमले में शामिल लोगों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे.’
हैरानी की बात यह है कि घायल कार्यकर्ताओं में से किसी ने अब तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है. यमकनमर्डी पुलिस के मुताबिक, उन्होंने पीड़ितों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की पुष्टि या अब तक की कार्रवाई पर एसपी डॉ. भीमाशंकर गुलेद और यमकनमर्डी पुलिस इंस्पेक्टर जावेद मुशाफुरी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला.
Edited by k.s thakur...




Post a Comment