Amit Shah ने बताया Pakistan को कब देंगे पानी, जवाब सुनकर शहबाज-मुनीर ने पकड़ा माथा...

Amit Shah ने बताया Pakistan को कब देंगे पानी, जवाब सुनकर शहबाज-मुनीर ने पकड़ा माथा...


New delhi : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान मोदी सरकार ने कई सख्त कदम उठाए। जिसमें सबसे बड़ा कदम दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि को रद्द करना है। उस समय से ही भारत ने पाकिस्तान की ओर बहने वाली सिंधु नदी का पानी रोक दिया था। 

          Ad..


तब से पाकिस्तान को पानी नहीं दिया जा रहा है। अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने सिंधु जल संधि को हमेशा के लिए रद्द करने का फैसला ले लिया है।

Ad..



पाकिस्तान ने इस डील का उल्लंघन किया..

अमित शाह ने बताया कि पाकिस्तान ने इस डील का उल्लंघन किया, इसलिए उसे अब पानी नहीं मिलेगा, जो पहले उसे मिल रहा था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, "नहीं, यह समझौते कभी नहीं बहाल होगी। अंतरराष्ट्रीय संधियों को एकतरफा रद्द करना आसान नहीं होता, लेकिन हमें इसे निलंबित करने का अधिकार था और हमने वही किया।

22 अप्रैल का बदला..

उन्होंने आगे बताया कि यह डील को रद्द भारत और पाकिस्तान के शांति और प्रगति के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन जब इसकी शर्त ही टूट गई तो उसका औचित्य समाप्त हो गया। 22 अप्रैल भारत के लिए वो काला दिन है, जिस दिन भारत में कोहराम मचा। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए 25 से अधिक सैलानियों का नाम पूछकर आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाक के कई सैन्य ठिकानों को मिटटी में मिलाया। इस दौरान पाक के 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए।

पहलगाम हमले पर क्या बोले शाह..

गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसे कश्मीर में शांति को बाधित करने और युवाओं को भटकाने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, "पहलगाम हमला जानबूझकर किया गया था ताकि कश्मीर में बढ़ते पर्यटन को रोका जाए और वहां के युवाओं को विकास के रास्ते से हटाया जा सकें।




Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post