घुसपैठियों का साइलेंट नेटवर्क! सीमापुरी से हरियाणा तक फैला पूरा गिरोह, 18 साल बाद दिल्ली से पकड़े गए 16 बांग्लादेशी...
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की पुलिस की Foreigner Cell ने सीमापुरी इलाके से 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिको को पकड़ा है, जिसमे 4 पुरुष, 5 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. शाहदरा जिला पुलिस की विदेशी शाखा (Foreigner Cell) और स्पेशल स्टाफ की एक जॉइंट टीम ने सीमापुरी थाना इलाके से इन 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा.
Ad..
पुलिस को इनपुट मिला था कि कुछ संदिग्ध लोग उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर के पास शहीद नगर होते हुए दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इनपुट के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़ लिया.पकड़े गए लोगों में 4 पुरुष, 5 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं.
Ad..
ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं जो बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे और दिल्ली में बसने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे लगभग 18–19 साल पहले बांग्लादेश से भारत आए थे.
आर्थिक तंगी और रोजगार की कमी की वजह से उन्होंने रात के अंधेरे में सीमा पार की. उस समय सीमा पर कोई BSF जवान नहीं था. पहले ये लोग पश्चिम बंगाल के कूचबिहार इलाके में रुके और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे.
इसके बाद वे हरियाणा चले गए. जहां ग्रामीण इलाकों के बाहर ईंट भट्ठों में मजदूरी करने लगे. ये भट्टे गांवों से दूर होने के कारण इनका रहना छुपा रहा और किसी भी सरकारी एजेंसी ने कभी इनकी पहचान या सत्यापन नहीं किया. भट्ठा मालिकों ने सस्ते मजदूर मिलने के कारण बिना कागजात के इन्हें काम पर रख लिया। धीरे-धीरे इन लोगों ने वहीं रहना शुरू कर दिया, परिवार बसाए और वर्षों तक छुपकर रहे.
अब सभी 16 अवैध नागरिकों को कानूनी प्रक्रिया के तहत विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) और अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए FRRO यूनिट को सौंप दिया गया है. जहां से इनकी बांग्लादेश वापसी (डिपोर्टेशन) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इनमें कुल 16 लोग हैं जिनमें 4 पुरुष, 5 महिलाएं और 7 बच्चे हैं. बच्चों की उम्र 5 वर्ष से ऊपर है.
Edited by k.s thakur...




Post a Comment