ऑपरेशन साइबर शील्ड: यूएई, श्रीलंका और नेपाल में उपयोग हो रहे फर्जी सिम, गिरोह के 11 आरोपी गिरफ्तार...
रायपुर। रेंज साइबर पुलिस द्वारा आपरेशन साइबर शील्ड के तहत 11 आरोपियों को पकड़ा है। टीम ने फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश, रायपुर, दुर्ग और धमतरी आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
Ad..
पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों द्वारा जारी किए गए फर्जी सिम कार्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों में सक्रिय रूप से उपयोग किए जा रहे थे। अब तक 7,000 से अधिक फर्जी सिम और 590 मोबाइल की पहचान कर उन्हें डिएक्टिवेट किया जा चुका है।
Ad..
एक तरफ निकालते थे फर्जी सिम..
गिरफ्तार किए गए आरोपित ग्राहक बनकर सिम लेने या पोर्ट कराने वालों का ई-केवाईसी के नाम पर डबल थंब स्कैन व आई-ब्लिंक के जरिए सिम एक्टिव करते थे। जिन ग्राहकों के पास आधार की फिजिकल कापी होती, उनके नाम से डी-केवाईसी के जरिए अतिरिक्त सिम चालू कर लेते थे। ये फर्जी सिम कार्ड बाद में म्यूल अकाउंट से जुड़े दलालों को बेच दिए जाते थे।
500 रुपये में बेचते थे सिम..
पूछताछ में पता चला है कि आरोपित एक सिम को 500 रुपये में बेचते थे। वहीं कुछ आरोपियों ने चार हजार रुपये प्रति माह किराए पर सिम देकर रखी थी। उसी के जरिए ठगी में उपयोग होने वाले खाते में उपयोग किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपी..
नितेश कुमार शर्मा (26), करौली, राजस्थान।
पीयूष पांडे (28), सतना, मध्यप्रदेश।
हरविंदर भाटिया (37), दुर्ग।
दिलावर सिंह संधू (23), भिलाई, दुर्ग।
उदय राम यदु (31), न्यू चंगोराभाठा, रायपुर
आशीष कलवानी (30), खोखोपारा, पुरानी बस्ती, रायपुर
चंदन कुमार सिंह (25), भनपुरी, रायपुर।
सचिन गिरी (21), मोवा, रायपुर
वैभव साहू (25), कसारीडीह, दुर्ग
सूरज मारकण्डे (20), कुरूद, धमतरी
अतहर नवाज (38), मठपुरैना, रायपुर
हरविंदर भाटिया (37), दुर्ग।
दिलावर सिंह संधू (23), भिलाई, दुर्ग।
उदय राम यदु (31), न्यू चंगोराभाठा, रायपुर
आशीष कलवानी (30), खोखोपारा, पुरानी बस्ती, रायपुर
चंदन कुमार सिंह (25), भनपुरी, रायपुर।
सचिन गिरी (21), मोवा, रायपुर
वैभव साहू (25), कसारीडीह, दुर्ग
सूरज मारकण्डे (20), कुरूद, धमतरी
अतहर नवाज (38), मठपुरैना, रायपुर
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत हो रही कार्रवाई..
अमरेश मिश्रा (आइजी, रायपुर रेंज) ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाते खोलने वाले और फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वालों को गिरफ्तार किया गया है। आम जनता अपने पहचान दस्तावेजों का प्रयोग केवल विश्वसनीय स्थानों पर ही करें।
Edited by k.s thakur...




Post a Comment