कोमा से कब निकलेगी ओडिशा की 108 एंबुलेंस सेवा !..
ओडिशा /भुवनेश्वर: ओडिशा में जहां 108 एंबुलेंस सेवा लोगों के जीवन बचाने में एक अहम भूमिका निभा रही थी अब वह 108 एंबुलेंस सेवा कोमा है !
Ad..
हम ये बात क्यों कह रहे हैं जिसका कारण जानिए। पूर्व सरकार के समय यह सेवा मरीजों, दुर्घटना ग्रस्त लोगों के लिए देव दूत का काम कर रही थी। वहीं हाल की सरकार में यह सेवा जैसे कोमा में चली गई है।
Ad..
क्यों की राज्य सरकार की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा में वर्तमान में 866, 108 एम्बुलेंस चल रही हैं। इनमें 411 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस, 449 बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस और 6 बोट एम्बुलेंस शामिल हैं।
लगभग 866 ,108 एम्बुलेंस चल तो रही है लेकिन उनकी हालत बत से भी बत्तर हो गई है । प्राय एंबुलेंस में इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट सिस्टम काम नहीं कर रही है तो कई एंबुलेंस के अंदर ac नहीं काम कर रही है।
तप्ती गर्मी में 108 एंबुलेंस में मरीजों को छोटे अस्पताल से बड़े अस्पताल लेजाया जाता है। दूरी की बात कहें तो करीब 80 से 100 किमी अनुमानिक होती है। तपती गर्मी के साथ साथ एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) कारगर नहीं होने के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही है।
वहीं 108 एंबुलेंस का मेंटेनेंस सही समय पर नहीं होने के कारण मरीजों को लेजाते समय आधे रास्ते में ही खराब हो जाती है। जिससे मरीज के जीवन के साथ खिलवाड़ और मरीज के परिजनों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जिसे लेकर लोगों का कहना है की "कोमा से कब निकलेगी ओडिशा की 108 एंबुलेंस सेवा"। लोगों का मोहन सरकार से निवेदन है की कम से कम इमरजेंसी सेवा में नियोजित 108 एंबुलेंस के ऊपर ध्यान दिया जाए ताकि मरीजों को कम से कम इस सेवा का तो पूर्ण रूप से सही समय पर लाभ मिल पाए।
Edited by k.s thakur...




Post a Comment