दिल्ली-वियतनाम एयर इंडिया फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 1 घंटे तक हवा में मंडराता रहा विमान, यात्रियों में मचा हड़कंप...

दिल्ली-वियतनाम एयर इंडिया फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 1 घंटे तक हवा में मंडराता रहा विमान, यात्रियों में मचा हड़कंप...


Air India News: दिल्ली से उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 388 तकनीकी खराबी के कारण लौट आई. विमान सुरक्षित उतरा लेकिन इस घटना ने एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए.

            Ad..


नई दिल्ली: यात्रियों की जान फिर बाल-बाल बची. दिल्ली से वियतनाम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 388 ने जैसे ही उड़ान भरी एक घंटे के भीतर तकनीकी खराबी के कारण वापस बुला ली गई. विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित वापस लैंड कराया गया. इस घटना ने एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

         Ad..


एयर इंडिया की फ्लाइट AI 388 दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद काफी समय तक दिल्ली एयरपोर्ट के रेडियस में घूमा है. कुछ बड़ी तकनीकी खराबी की वजह से पायलट ने आगे की उड़ान रद्द की और वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. 

लेकिन आज की घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया कि क्या सिर्फ ‘ब्रांड’ से भरोसा बनता है? यह विमान Airbus का थ यानी वही यूरोपीय कंपनी जिसके विमानों को अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा के लिए जाना जाता है.

एक के बाद एक झटके में क्यों है एयर इंडिया?
इस घटना के कुछ ही दिन पहले एयर इंडिया ने अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 15% कटौती करने की घोषणा की थी. वजह? अहमदाबाद हादसे में शामिल फ्लाइट AI171 जो Boeing 787-8 Dreamliner थी उसके बाद से एयरलाइन के पूरे संचालन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब Airbus में आई तकनीकी खराबी ने एक नया डर खड़ा कर दिया है. सवाल है कि क्या एयर इंडिया की सुरक्षा प्रोटोकॉल कमजोर हो रही हैं?

66 फ्लाइट्स रद्द, अब ये नया मामला… यात्री भरोसे में क्यों नहीं?
Boeing Dreamliner की 66 उड़ानों को पहले ही रद्द किया जा चुका है. इन विमानों को लंबे रूट्स पर तैनात किया जाता था. अब Airbus में भी दिक्कतें सामने आ रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि:

क्या एयर इंडिया अपनी फ्लाइट्स की तकनीकी जांच समय पर कर रही है?

क्या पायलट्स और क्रू को पर्याप्त पूर्व चेतावनी मिलती है?

और सबसे ज़रूरी—क्या यात्रियों की सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है?

एयर इंडिया का जवाब और यात्रियों का गुस्सा
एयर इंडिया का कहना है कि उसने यात्रियों को रिफंड या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नई बुकिंग का विकल्प दिया है. लेकिन सोशल मीडिया और यात्रियों के बीच नाराजगी साफ दिख रही है.






Edited by k.s thakur...







Post a Comment

Previous Post Next Post