पटना में गुंडागर्दी, चेकिंग के दौरान पुलिस वालों पर चढ़ा दी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर...

पटना में गुंडागर्दी, चेकिंग के दौरान पुलिस वालों पर चढ़ा दी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर...


Patna Police Accident: पटना में अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियाे ने 4 पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि घायल एक एसआई और दो एएसआई की हालत गंभीर बनी हुई है.

      Ad..


पटना: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुधवार देर रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियाे ने चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. जिसमें एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. 

            Ad..


यह दर्दनाक हादसा एसके पुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जब पुलिस की टीम सड़क पर चेकिंग अभियान में लगी हुई थी. कार 90 किलो प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही थी. टक्कर के बाद पुलिसकर्मी हवा में दूर तक उछल पड़े.

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. हादसे में एक दरोगा, एक एएसआई और एक महिला कांस्टेबल सहित 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से घायल जवानों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला कांस्टेबल कोमल की मौत हो गई. वह नालंदा जिले की करने वाली थी. जबकि घायलों में एसआई दीपके कुमार, एएसआई अवधेश व अशाेक शामिल हैं.

पुलिस कर रही छापेमारी..
घटना की सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसएसपी ने मीडिया को बताया कि जिस वाहन ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी, उसका चालक मौके से फरार हो गया है. वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चालक की गिरफ्तारी के लिए शहरभर में छापेमारी की जा रही है. इस दौरान दो कारों को जब्त किया गया है. वहीं, दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इस गंभीर घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर पुलिस शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए रात-दिन काम कर रही है, वहीं ऐसी घटनाएं उनके मनोबल को प्रभावित कर सकती हैं.

फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पटना पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी ने हादसे से जुड़ी जानकारी देखी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.






Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post