PAK को मिला करारा जवाब, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियां और आतंकी लॉन्चपैड को किया ध्वस्त; सामने आया वीडियो...

PAK को मिला करारा जवाब, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियां और आतंकी लॉन्चपैड को किया ध्वस्त; सामने आया वीडियो...


एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान जिन जगहों से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, उन जगहों को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को ध्वस्त कर दिया है।

Ad..


रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तान में कम से कम चार एयरबेसों को भारतीय हमलों का निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली भी सक्रिय कर दी है।

         Ad..


पाकिस्तान ने 26 जगहों को बनाया था निशाना..

शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोनों को नष्ट कर दिया था। फिलहाल LOC पर कई जगहों पर रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।

Ad..






Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post