Kedarnath Dham: हर-हर महादेव... खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, पूरी हुई लालसा, आज से दर्शन शुरू...
Kedarnath Dham News: केदारनाथ धाम के कपाट हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिए जाते हैं और फिर गर्मियों में खोल दिए जाते हैं. इस साल महाशिवरात्रि के मौके पर 2 मई, 2025 को कपाट खोलने की तारीख का ऐलान किया गया था.
Ad..
देहारदूनः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए. पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ होने के बाद और महादेव के नारों के उद्घोष के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. देवाधिदेव महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार की सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं.
Ad..
वैदिक मंत्रोच्चार और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच बाबा केदार के जयकारों के साथ कपाट खोले गए. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
केदारनाथ धाम के कपाट हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिए जाते हैं और फिर गर्मियों में खोल दिए जाते हैं. इस साल महाशिवरात्रि के मौके पर 2 मई, 2025 को कपाट खोलने की तारीख का ऐलान किया गया था. कपाट खुलने से पहले बीते 27 अप्रैल को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में भैरव पूजा के साथ प्रक्रिया शुरू हुई थी.
फिर बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 को फोटा, 30 को गौरीकुंड और 1 मई को केदारनाथ पहुंची. मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया. कपाट खुलने के साथ ही हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई.
मान्यता है कि इस धाम में महादेव स्वयं लिंग स्वरूप में विराजमान हैं. यहां मौजूद शिवलिंग स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है. नवंबर से लगभग 6 माह के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं. पट बंद करते समय एक दीप प्रज्वलित किया जाता है. 6 माह बाद भी जब पट खोले जाते हैं तो यह दीप जलता हुआ मिलता है.
हिमालय की गोद में बसा यह धाम बहुत ही महत्वपूर्ण है. केदारनाथ में बाबा के दर्शन के अलावा वहां नजदीक में मौजूद गांधी सरोवर झील, सोनप्रयाग, गौरीकुंड मंदिर, वासुकी ताल, आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल, रुद्रगुफा चुरावारी ग्लेशियर और मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित गर्म पानी झरना आदि स्थानों को देख सकते हैं.
Edited by k.s thakur...




Post a Comment