Heavy Rain News: 24 घंटे में 40 mm बारिश, शहर बना तालाब, घरों में घुसा पानी, तूफान ने रही-सही कसर पूरी कर डाली...

Heavy Rain News: 24 घंटे में 40 mm बारिश, शहर बना तालाब, घरों में घुसा पानी, तूफान ने रही-सही कसर पूरी कर डाली...


Bengaluru Rain News: दक्षिण भारत में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले 24 घंटे में 40 एमएम तक बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन पटरी से उतर गया.

            Ad..


बेंगलुरु. देश का उत्‍तरी हिस्‍सा भीषण गर्मी की चपेट में है. उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में पारा 46 डिग्री या उससे भी ऊपर जा चुका है. आंधी-तूफान के साथ बारिश ने हल्‍की राहत जरूर दिलाई, पर यह खुशी ज्‍यादा देर तक नहीं टिकी. प्रंचड धूप और ह्यूमिडिटी ने फिर से पसीना बहाना शुरू कर दिया है. 

          Ad..


दूसरी तरफ, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को तर-बतर कर रखा है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इतनी बारिश हुई कि लोगों की आम जिंदगी पटरी से उतर गई है. शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. आंधी-तूफान ने स्थिति को और खराब कर दिया.

दरअसल, बेंगलुरु में शनिवार रात को गरज चमक के साथ तेज बारिश बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. मूसलाधार बारिश के साथ आई आंधी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बीते 24 घंटों में शहर में करीब 40 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया. 

बारिश के चलते कई स्थानों पर पेड़ की शाखाएं टूटकर गिर गईं, जिससे सड़कों पर आवाजाही बाधित हो गई. शहर के साईं लेआउट क्षेत्र में हालात सबसे गंभीर रहे, जहां जलभराव के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया. कई घरों का सामान भीग गया, वाहन पानी में आधे डूब गए और इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भी नुकसान पहुंचा.

लोगों को छोड़ना पड़ा घर

जलभराव से परेशान परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नालियों की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, पूरे राज्य के कई हिस्सों में विशेषकर मलनाड और तटीय कर्नाटक क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने उत्तर कन्नड़, उडुपी, बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी और शिवमोग्गा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी का ताजा बुलेटिन..


रविवार को जारी अपनी दैनिक बुलेटिन में मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन घंटों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से) चल सकती हैं. इस दौरान बिजली आपूर्ति में अस्थायी बाधा, यातायात जाम और कमजोर पेड़ों के गिरने की संभावना जताई गई है. लोगों को घर के अंदर ही रहने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने और अत्यावश्यक स्थिति में ही यात्रा करने की सलाह दी गई है. 

प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने की अपील की है और आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है. इस अचानक बदले मौसम ने न केवल शहर की रफ्तार थाम दी है, बल्कि नागरिक सुविधाओं की पोल भी खोलकर रख दी है. अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाता है.





Edited by k.s thakur...


Post a Comment

Previous Post Next Post